चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में कोरोना मरीजों से महामारी के दौरान निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने वाले निजी अस्पतालों को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसके अलावा अस्पताल में दवाई उपलब्ध होने के बावजूद बाहर से दवाई लाने के लिए पर्ची लिखने वाले सरकारी डाक्टरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में कुछ मामले आए हैं जहां पर निजी अस्पतालों द्वारा निर्धारित रेट से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं जो ठीक नहीं है। इस महामारी के दौर में जहां सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज किया जा रहा है वहीं निजी अस्पतालों में अधिक पैसे लिए जाने की शिकायतें अच्छी बात नहीं। निजी अस्पतालों को चाहिए कि वे कोविड मरीजों का मानवता के नाते कम से कम पैसों में इलाज करें और जनहित में सहयोग करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।