मांगों को लेकर डॉक्टरों ने की हड़ताल

Doctors, Strike, Demands, Raised, Rage Rally, Govt

सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन, ठप्प रखा कामकाज

  • सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों व लैब टैक्नीशियनों ने भी किया समर्थन
  • डॉक्टरों से किसी प्रकार की धक्केशाही बर्दाशत नहीं होगी: आईएमए

फाजिल्का (नारायण धमीजा)। आईएमए व पीसीएमएस के संयुक्त आह्वान पर आज नगर के सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों के डॉक्टरों ने दो घंटे हड़ताल करके काम काज ठप रखा। इस दौरान सरकारी डॉक्टरों ने अपनी मांगों सबंधी सिविल सर्जन को एक मांग पत्र सौंपा गया। जानकारी देते हुए डा. कविता सिंह व डा. कमलदीप ने बताया कि उनके द्वारा डाक्टरों को अस्पतालों में पेश आने वाली मुश्किलों को लेकर आज यह दो घंटों की हड़ताल की गई है।

उन्होंने डाक्टरों की मांगों सबंधी जानकारी देते हुए कहा कि मांग पत्र के द्वारा उन्होंने मांग की है कि अस्पतालों में रोगियों के रिश्तेदार आकर डॉक्टरों के साथ धक्केशाही, दुरव्यवहार व मारपीट करते हैं, जिसको रोका जाना चाहिए, डॉक्टरों की दवाई लिखने की आजादी में सरकार का हस्ताक्षेप बंद होना चाहिए, मेडिकल कौंसिल को समाप्त कर एनएमसी का गठन होना चाहिए,

डॉक्टरों के लिए पूरे देश में सेवा शर्तें एक समान होनी चाहिए, प्राईवेट अस्पतालों को नि:शुल्क एमरजेंसी सेवा देने के बदले सरकार द्वारा खर्चा पूर्ती देनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अन्य मुश्किलों सबंधी भी मांत्र पत्र में बताया गया। पीसीएमएस डॉक्टरों द्वारा आईएमए की लोकल यूनिट के साथ मिलकर जिलाधीश फाजिल्का को भी एक मांग पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर डॉ.राजेश शर्मा, डॉ. रिंकू चावला, डॉ. सोनू, डॉ. कंवरदीप, डॉ. अरूण बांसल, डॉ. राघव अग्रवाल, डॉ. असीम मैनी, डॉ. गुरजिन्द्र कौर उपस्थित थे।

डॉक्टरों ने निकाली शहर में रोष रैली

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जहां दिल्ली में देश व्यापी हड़ताल शुरू कर दी गई। वहीं आईएमए के स्थानीय डॉक्टरों ने अपने निजी अस्पताल बंद रखकर रोष मार्च निकाला और प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा। इस मौके सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने भी निजी डॉक्टरों को अपना समर्थन देते हुए 12 बजे तक कामकाज ठप्प रखा,

जबकि लैब टैक्नीशियनों ने भी निजी डॉक्टरों को अपना समर्थन दिया और रोष रैली में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार आज सुबह शहर के तमाम निजी डॉक्टर आईएमए के सलाहकार डॉ. राकेश अरोड़ा व सीनियर पदाधिकारी डॉ. जगदीश टक्कर के नेतृत्व में पटियाला चिल्ड्रन अस्पताल के बाहर एकत्रित हुए। वहां से सभी डॉक्टर रोष मार्च निकालते हुए रेलवे रोड़, गौशाला रोड से होते हुए वापिस पटियाला अस्पताल के बाहर पहुंचें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।