सर्जरी कर डॉक्टरों ने बद्रीलाल के गले से निकली 92 पिने

Doctors, Pins, Throat, Surgery, Needle, Successful, Haryana

फरीदाबाद।  पिनमैन के नाम से मशहूर बद्रीलाल मीणा को डॉक्टरों ने इलाज कर नई जिंदगी दी है। बद्रीलाल के शरीर में लगभग 150 से ज्यादा पिन, निडिल और कील धंसी हुई थी। काफी समय से शरीर में होने से कुछ पिन में तो जंग भी लग चुका था। फरीदाबाद के एशियन अस्पताल में शुक्रवार को बद्रीलाल की सर्जरी हुई।

सर्जरी लगभग 6 घंटे तक चली जिसमे डॉक्टरों ने बद्रीलाल के गले से 92 पिनों को निकाला। के शरीर के बाकी हिस्सों में धंसी पिनों को बाद में निकाला जाएगा। डॉक्टरों के अनुसार सर्जरी में काफी जोखिम था इसमें मरीज की जान जा सकती थी लेकिन फिलहाल बद्रीलाल स्वस्थ हैं।

कोई भी डॉक्टर सर्जरी के लिए नहीं था तैयार

बद्रीलाल बूंदी के रहने वाले है तथा रेलवे में पानी सप्लाई का काम करते थे। वह लगभग  6 महीने से इलाज के लिए कई अस्पतालों में चक्कर लगा चुके है लेकिन कोई भी डॉक्टर सर्जरी के लिए तैयार नहीं  था। बद्रीलाल की सेहत भी काफी बिगड़ गई थी और लगभग 30 किलो वजन भी कम हो गया।

सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी के द्वारा पता चला कि शरीर के अलग-अलग अंगों में 150 से भी अधिक पिनें धंसी हैं। बद्रीलाल का कहना  हैं कि ‘मेरे शरीर में ये पिनें कहां से आईं, मुझे कुछ पता नहीं है। मुझे डायबिटीज थी, इसके चलते साल भर पहले मैंने डॉक्टर को दिखाया तो जांच के द्वारा पता चला कि शरीर में पिनें धंसी हुई हैं। इतनी पिनें और कीलें देखकर डॉक्टर खुद हैरान थे। क्योंकि कुछ पिनें उनके सांस नली, खाने की नली, ईसोफेगस, दिमाग को खून पहुंचाने वाली मुख्य धमनी में धंसी हुईं थी।’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।