पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग, चिकित्सकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Hanumangarh News
पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग, चिकित्सकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Doctors Protest: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर आंदोलनरत चिकित्सकों ने शनिवार को टाउन में विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सक व सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शामिल हुए। इस मौके पर डॉ. ओमप्रकाश बिश्नोई ने कहा कि कोलकाता घटना की शिकार हुई पीडि़ता को न्याय दिलाने व दोबारा अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए विरोध-प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि एक बेटी जहां कार्यरत है, अगर वहीं उसकी सुरक्षा नहीं है तो वे इस सरकार-प्रशासन से क्या उम्मीद रखें। Hanumangarh News

उन्होंने मांग की कि सरकार सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लाए ताकि अस्पतालों में सुरक्षा बढ़े। डॉ. निशा ने कहा कि आज भारत देश में जो दुर्दशा नारियों की है, उसको देखकर लगता है कि अब वह सबसे बेचारी बन गई हैं। इस वक्त बेटी को पढ़ाने से ज्यादा जरूरी उसे यह पता होना चाहिए कि अपनी सुरक्षा कैसे करनी है। उन्होंने कहा कि कोलकाता की डॉक्टर के साथ जो हुआ है वह देश में किसी के साथ दोबारा न हो, इसके लिए सेंट्रल पोटेक्शन एक्ट जल्द लाया जाना चाहिए। इस मौके पर आईएमए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रतापसिंह शेखावत, डॉ. पारस जैन, डॉ. बीके चावला, डॉ. एसएस गेट, डॉ. रमाशंकर आसोपा, डॉ. विजय शर्मा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे। Hanumangarh News

Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर सरकार ने किया महिलाओं के लिए ये खास ऐलान!