662 पदों पर डॉक्टरों के इंटरव्यू शुरू

विज बोले स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा को बनाना है नंबर वन

  • हर जिले को मिलेंगे स्पैशलिस्ट

चंडीगढ़(अनिल कक्कड़)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए गत दिनों जारी हुए 662 डॉक्टरों की भर्ती के विज्ञापन के बाद विभाग का अच्छा रिस्पांस मिला है एवं स्वीकृत पदों से तीन गुणा ज्यादा डॉक्टरों ने भर्ती के लिए एप्लाई किया है। भर्ती के लिए इंटरव्यू वीरवार से शुरू हो गए हैं। विज अपने कार्यालय पर सच कहूँ संवाददाता से बातचीत कर रहे थे। विज ने कहा कि देश के बहुत कम राज्यों में यह सुविधा है जहां सरकारी अस्पतालों में 5 रुपए की पर्ची पर ही सभी टैस्ट, सलाह एवं दवाइयां नि:शुल्क मिलती हों। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ उनका लक्ष्य प्रदेश को देश में नंबर वन बनाना है।

4 जिलों में शुरु हुई फ्री डायलसिस सेवा

विज ने बताया कि पहले फेज़ में सरकार ने 11 से 14 जिलों में फ्री डायलसिस, सिटी स्कैन इत्यादि की सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई जिसके टैंडर इत्यादि हो चुके हैं। इनमें से अंबाला कैंट, गुरुग्राम सहित 4 जिलों में डायलसिस की सेवाएं शुरू हो गई हैं एवं जल्द ही प्रदेश के बाकि प्रस्तावित जिलों में भी ये सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

सरकारी डॉक्टर पर्ची पर वही दवाइयां लिखें जो अस्पताल में मौजूद

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों से अक्सर ये शिकायतें मिलती हैं कि डॉक्टर अस्पताल में मौजूद दवाइयां न लिख कर मरीज को बाहर से दवाइयां लेने की बात करते हैं। ऐसे में मरीज को मजबूरन मंहगी दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं। इस सवाल पर विज ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों को सख्त हिदायत दे रखी है कि वे दवाइयां वहीं लिखें जो अस्पताल में मौजूद हैं। फिर भी यदि कोई डॉक्टर ऐसा जान-बूझ कर करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।