लायंस क्लब उकलाना ने डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में डॉक्टर्स को किया सम्मानित

लोटस इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन –

उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र) इंटरनेशनल संस्था लायंस क्लब की शाखा उकलाना ने नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में डॉक्टर्स डे मनाया। इस अवसर पर हिसार के सुप्रसिद्ध डॉ अनुज गोयल, डॉक्टर विनोद सिंगला, डॉ कुलदीप शहरावत, डॉ अभिषेक गुप्ता और डॉ सुरेंद्र भाकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र बाजवा ने उकलाना के डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए ।

इसमें मुख्य रूप से डॉ विपिन भुंगड़ा, डॉ राजेंद्र पारीक, डॉ कृष्ण चंद्र शर्मा, डॉ जय भगवान राजलीवाल, डॉ विजेंद्र टाक, डॉ सुषमा टाक, डॉ सीमा पूनिया, डॉ निर्मल नागी, डॉ परगट गिल, डॉ मनदीप कौर, डॉ रोहिल अनेजा, डॉ हिना अनेजा, डॉ अनिल गोयल, डॉ दिनोदिया, डाॅ देव, डॉ पंकज गर्ग, डाॅ रीना गर्ग, डाॅ हरीश पारीक, डॉ विचित्र शर्मा, डॉ सोडी, डॉ देवेंद्र सागवान, डाॅ राजेश सिंगला इत्यादि ने शिरकत की। प्रधान राजेंद्र बाजवा ने उकलाना के सभी डॉक्टरों को क्षेत्र में उत्तम चिकित्सक सुविधा मुहैया करवाने के लिए धन्यवाद भी प्रकट किया।

लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर किया स्वागत 

इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया और लोटस इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभावान बच्चों ने आए हुए अतिथियों के स्वागत में वेलकम डांस प्रस्तुत किया और साथ ही डॉक्टर्स की सेवा भाव को समर्पित एक्ट भी प्रस्तुत किया। लायंस क्लब के नए सत्र के इस प्रथम आयोजन में रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद और खुशी चैरिटेबल ट्रस्ट के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लायंस क्लब उकलाना के सर्वसम्मति से बने नवनिर्वाचित प्रधान राजेंद्र बाजवा, सचिव शिव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विपिन कथुरिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन डाॅ देवेंद्र सागवान और डाॅ राजेश सिंगला, पीआरओ धर्मजीत कुनर, गुलशन अहूजा, बजरंग बंसल, सतबीर सोनी, रणवीर श्योराण, राजेश भूटानी, मनोज जुनेजा, राजू ठेठी, सतवंत सिंह, अबजिंदर सिंह, सतबीर धायल, सज्जन कुण्डू, अशोक गोयल, रामदेव मित्तल, अनिल गोयल, राधा कृष्ण सोनी, रमेश नैन, जसकरण सिंह, नरेश अहूजा, लाजपत सपरा इत्यादि उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।