झज्जर के डॉक्टरों ने बुलंदशहर में पकड़ा लिंग जांच गिरोह

Jhajjar News
Jhajjar News: झज्जर के डॉक्टरों ने बुलंदशहर में पकड़ा लिंग जांच गिरोह

28 हजार में हुई डील

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Gender Testing Gang: झज्जर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुलंदशहर में चल रहे अवैध लिंग जांच गिरोह का शनिवार को भंडाफोड किया। पीएनडीटी ने नकली ग्राहक भेजकर गिरोह पकड़ने में कामयाबी पाई। ग्राहक से लिंग जांच करने वालों ने 28 हजार रुपए मांगे थे। पीएनडीटी टीम ने आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। Jhajjar News

जानकारी के अनुसार झज्जर टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया और नकली प्रलोभन ग्राहक तैयार किया गया और आरोपियों को पोर्टेबल मशीन सहित गिरफ्तार करवाया है। सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में कोई अवैध भ्रूण लिंग जांच गिरोह सक्रिय है, जो झज्जर और आस-पास की महिलाओं की भ्रूण जांच करके मोटी रकम लेते हैं। सूचना की पुष्टि के लिए एक टीम गठित की गई। बुलंदशहर की पीसीपीएनडीटी टीम के साथ संयुक्त रूप से गुप्त सूचक द्वारा एजेंट परविन्दर से नकली ग्राहक के रूप में बात करवाई गई।

एजेन्ट ने ग्राहक से भ्रूण लिंग जांच का सौदा 28 हजार रुपए में तय किया। 11 अप्रैल को स्याना अड्डा बुलंदशहर के पास आकर सम्पर्क करने को कहा। टीम ने बुलंदशहर आकर ग्राहक की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। गिरोह के एजेंट ने ग्राहक से 28 हजार लिए और उसने एक दूसरे एजेंट अजय को वहां बुलाया और उसको पैसे दे दिए। एजेंट अजय ग्राहक को अपनी बाइक पर बैठा कर बुलंदशहर के एक घर में ले गया।

अल्ट्रासाउंड के बाद पेट में बताया लड़का | Jhajjar News

थोड़ी देर में एक अन्य एजेंट शिवम वहां एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर आया और उस घर में पहले से मौजूद विवेक नाम के व्यक्ति ने ग्राहक का अल्ट्रासाउंड किया और उसने ग्राहक के गर्भ में लड़का होना बताया। इसके बाद एजेन्ट अजय ग्राहक को स्याना अड्डा ले आया वहां आने के बाद मौजूद टीम ने एजेन्ट अजय व एजेन्ट परविंदर को पकड़ लिया। फिर जहां अल्ट्रासाउंड किया गया था उस घर के बाहर खड़ी टीम ने मौके से एजेन्ट शिवम व अल्ट्रासाउंड आॅपरेटर विवेक को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेता पर हमले के मामले में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू