वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रम्प ने तीखे शब्दों में कहा है कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका को धमकियां देना बंद करे। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे जलाकर खाक कर देंगे। इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका से कहा था कि वह गुआम आईलैंड में मिसाइल हमला करने की प्लानिंग कर रहा है। पैसिफिक ओशन में स्थित गुआम में अमेरिका का आर्मी बेस है।
डेमोक्रेट सांसदों ने ट्रम्प के बयान की आलोचना
डेमोक्रेट सांसदों ने ट्रम्प के तीखे बयान की आलोचना की है। सिलिकॉन वैली के भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, नॉर्थ कोरिया को धमकी देने का ये कोई सही वक्त नहीं है। वह लगातार लंबी दूरी की मिसाइलों का टेस्ट कर रहा है। प्रेसिडेंट को इस मसले पर डिप्लोमैसी को लेकर सीनियर लीडर्स से बात करनी चाहिए। यूएन ने नॉर्थ कोरिया पर सख्त सेंक्शंस लगाए हैं। इन्हें बातचीत के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
सीनेटर डियाने फीनस्टीन ने कहा, “नॉर्थ कोरिया को अलग-थलग करने से वह अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम रोक नहीं देगा। ट्रम्प अपने सख्त बयान से किसी भी तरह से स्थिति संभालने की कोशिश नहीं कर रहे। इस बात में कोई शक नहीं कि नॉर्थ कोरिया इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) में न्यूक्लियर वॉरहेड लगाने की तैयारी कर रहा है। ये सब अमेरिका तक पहुंचने के लिए है।
NKorea लगातार करता रहा है मिसाइल टेस्ट
फरवरी में नॉर्थ कोरिया ने 500 किमी तक मार करने वाली मिसाइल का टेस्ट किया था। स्टेटमेंट में ये भी कहा गया था, “नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट का मकसद न्यूक्लियर और मिसाइल कैपिबिलिटीज को दिखाना है। पिछले साल अक्टूबर में नॉर्थ कोरिया ने बेंग्योन एयरबेस से ही मुसुदन मिसाइल के 2 टेस्ट किए थे।2016 में नॉर्थ कोरिया ने 2 न्यूक्लियर टेस्ट किए थे। इसमें एक हाइड्रोजन बम का टेस्ट भी शामिल है। अब तक नॉर्थ कोरिया 5 न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।