कोरोना वायरस को लेकर दहशत नहीं फैलायें: हर्षवर्धन

Harsh Vardhan

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा़ हर्षवर्धन ने मीडिया खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आह्वान किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus)को लेकर आम जनता में दहशत नहीं फैलायें बल्कि उन्हें सही जानकारी प्रदान कर जागरूक बनाने की जरूरत है। डा़ हर्षवर्धन ने बुधवार को यहां निर्माण भवन में देश में कोरोना वायरस की स्थिति और केन्द्र सरकार की तैयारियों के बारे में पत्रकारों को बताया कि केन्द्र सरकार इस बीमारी को लेकर काफी पहले से सजग है और उसने अपनी तरफ से सारी तैयारियां कर रखी हैं। इसी के मद्देनजर आज राजधानी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गयी और दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गयी ताकि किसी भी आपात स्थिति में इससे पूरी तरह निपटा जा सके।

मरीज के मामले में जुड़े 66 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी

उन्होंने बताया कि कल दिल्ली में कोरोना वायरस का जो मरीज (Coronavirus)संक्रमित पाया गया, वह हाल ही में इटली से लौटा था और इसके बाद वह आगरा गया जहां उसने अपने रिश्तेदारों के साथ पार्टी की और अपने अलावा छह अन्य लोगों को संक्रमित कर दिया तथा ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह की स्थिति में केन्द्र सरकार ने ‘कलस्टर एप्रोच’ की रणनीति अपनाई है और इसके तहत मरीज के आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे में हर घर में लोगों से संपर्क किया जाता है और बीमारी के लक्षणों की पहचान की जाती है। इस मरीज के मामले में उससे जुड़े 66 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है।

  • ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी जोरों पर।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी जोरों पर है।
  • भारतीयों को लेकर केन्द्र सरकार काफी चिंतित है।
  • केन्द्र सरकार ने वहां एक प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बनायी है।
  • ईरान सरकार के सहयोग से इसे पूरा कर लिया जाएगा।
  • इसका मकसद वहां रह रहे भारतीयों की जांच करना है।
  • इसके लिए एक वैज्ञानिक को पहले ही भेजा जा चुका है।
  • तीन वैज्ञानिक आज शाम को जा रहे हैं तथा अपने साथ उपकरणों को भी ले जाएंगें।