पीओके के लोगों को वीजा के लिये अजीज की सिफारिश जरूरी नहीं

Sushma Swaraj

भारत में इलाज करवाने में नर्ही आएगी कोई दिक्कत

नई दिल्ली। सरकार ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर अपनी वीसा नीति में बदलाव करते हुए वहां के नागरिकों को उपचार के लिये पाकिस्तान सरकार की सिफारिश के बिना ही वीसा देने का फैसला किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक 24 वर्षीय ओसामा अली को दिल्ली में इलाज के लिए वीजा जारी किये जाने के फैसले की जानकारी दी।

श्रीमती स्वराज ने ट्वीटर पर कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का ‘अभिन्न भाग’ है तथा इसलिए ओसामा अली को पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की सिफारिश का पत्र नहीं मिलने के बावजूद वीजा दिया जाएगा। विदेश मंत्री ने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान ने उस पर अवैध कब्जा कर रखा है। हम वीसा दे रहे हैं। कोई पत्र की जरूरत नहीं है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रावलाकोट निवासी ओसामा के लीवर में ट्यूमर है और उसे दिल्ली के साकेत में एक निजी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी गई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।