डेंगू, मलेरिया आदि गंभीर संक्रामक रोगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी की एडवाइजरी | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: स्वास्थ्य विभाग के जरिए डेंगू आदि गंभीर संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ अखिलेश मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि औसत से अधिक वर्षा के कारण आने वाले दिनों में गंभीर संक्रामक रोगों जैसे-डेंगू, मलेरिया विरष्टचाइसिस इत्यादि बीमारियों के फैलने की प्रबल आशंका है। Ghaziabad News
लापरवाही बरतने पर इन बीमारियों से जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है। और मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इन रोगों से बचाव के लिए अपने घर के आस -पास पानी जमा न होने दें, और साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान जागरूकता के साथ-साथ मुख्य 12 सावधानियां बरतनी जरूरी है। तभी इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की सलाह: इन मुख्य बातों का रखें विशेष ख्याल
- डेंगू का मच्छर(एडीज) रुके हुए एवं शुद्ध पानी में पैदा होता है, अपने-अपने घरों में कूलर से पानी को निकाल दें, और छत में रखी टंकियों पर ढक्कन जरूर होना चाहिए। Ghaziabad News
- छतों पर पानी एकत्र है तो उसकी निकासी की व्यवस्था करें।
- गमले, पक्षियों आदि के लिए रखे पॉट, डेली साफ़ करें, इसमें एडीज मच्छर पैदा हो सकते है।
- छतों एवं खुले में रखे हुए बेकार और पुराने टायर टूटे-फूटे बर्तनों इत्यादि में रखे पानी को नियमित रूप से बदलते रहे, जिससे कि इन स्थलों पर एडीज मच्छर को पनपने से रोका जा सके।
- यदि आप लम्बे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो बाथरूम में रखे मैग, बाल्टी, टब इत्यादि पलटकर रखें।
- ध्यान रहे डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, अतः यथासंभव फूल स्लीव के कपडे ही पहने और पैरों को ढक कर रखें।
- यदि आपके आसपास कहीं पानी एकत्र (जलभराव) होता है तो उसकी निकासी का प्रबंध करें।
- अपने घर के आस पास गंदगी न होने दें, गन्दगी उत्पन्न होने पर, वार्ड पार्षद या अपने प्रधान से सम्पर्क करें और साफ सफाई की व्यवस्था करने को कहें।
- बुखार होने पर केवल पेरासिटामोल लें, अन्य दर्द निवारक ब्रुफेन, डिस्प्रिन आदि दवाओं का सेवन न करें और तत्काल अपने चिकित्सक से सलाह लें, और जांच कराएं।
- जिला एसएमजी चिकित्सालय गाजियाबाद परिसर में आईडीएसपी लेब में डेंगू, मलेरिया इत्यादि की जांच निशुल्क, 24×7 सुविधा उपलब्ध है।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डासना, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर नगरीय एवं ग्रामीण केंद्रों पर डेंगू, मलेरिया की जांच प्रतिदिन निशुल्क उपलब्ध है।
- जनपद में जिला एमएमजी अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और जिला संयुक्त अस्पताल संजय नगर के साथ- साथ सभी सीएचसी पर भी डेंगू, मलेरिया के उपचार के लिए बेड आरक्षित है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– ब्रिटेन में प्रदर्शनकारियों ने होटल में लगायी आग