Morning Cough: खांसी आना वैसे तो एक कॉमन समस्या है पानी पीते वक्त खांसी आ जाती है, कभी कभी बोलते हुए भी खांसी आ जाती हैं। लेकिन अगर आपको सुबह सवेरे उठते ही लगातार खांसी आ रही है तो यह किसी बीमारी का भी संकेत हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि अधिकतर सुबह की खांसी इसलिए होती है क्योंकि किसी बीमारी या इन्फेक्शन के कारण, सोते समय आपके फेंफड़े और गले में कफ जमा हो जाता है और सुबह उठते ही अगर आप बोलते हैं तो गले में जमे कफ से आपको दिक्कत होती है और खांसी आती है।
वहीं अगर आपको सुबह उठते ही खांसी आती है और खांसी के साथ खून आता है या सांस लेने में कोई परेशानी होती है, तो आप इस बात को बिल्कुल भी नजरंदाज न करें, ऐसी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। क्योंकि यह कैंसर, अस्थमा या अन्य बीमारियों के लक्षण भी हो सकते हैं, हालांकि सुबह के समय खांसी हमेशा गंभीर बीमारियों की ओर संकेत नहीं करती हैं। कॉमन कोल्ड या फीवर जैसी बीमारियों के कारण भी सुबह के समय खांसी हो सकती है।
दरअसल हम में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो रात में सोते तो सही हंै लेकिन सुबह उठते ही उन्हें खांसी, गले में खराश जैसी शिकायत होने लगती है, हालांकि हम इसे हल्के में लेकर नजर अंदाज तो कर देते हैं लेकिन ऐसा करना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल ये कुछ कॉमन बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं, जिनके बारे में नीचे दिया गया है …
Symptoms Of Dehydration: जब बॉडी में दिखाई दें ये लक्षण तो समझ जाएं शरीर में है पानी की कमी
क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज
वैसे तो मौसम में बदलाव के कारण खांसी आना एक कॉमन बात हो सकती है, लेकिन अगर सुबह-सुबह लगातार यह समस्या आपको हो रही है तो यह गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। इनमें से एक है क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज। इस बीमारी में हमारे फेफड़ों के वायु मार्ग सिकुड़ जाते हैं और ऐसे में सांस लेने में परेशानी होने लगती है। ऐसे में कार्बन डाइऑक्साइडबाहर नहीं निकल पाती और शरीर के अंदर ही रह जाती है। लंबें समय से ऐसा होना खतरनाक हो सकता है। CXOXPXDY (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) घरघराहट और सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ब्रोंकाइटिस: ब्रोंकाइटिस एक गंभीर परेशानी है, ब्रोंकाइटिस ब्रोन्कियल नलियों में सूजन की वजह से होता है। कभी-कभी जब आप सुबह सोकर उठते हैं तो कुछ बैक्टीरिया इस सूजन को ट्रिगर करते हैं। इसके कारण व्यक्ति के सीने में जकड़न होती है, जिसकी वजह से ही व्यक्ति खांसता है। हालांकि गंभीर होने पर ये सूखी खांसी बलगम वाली खांसी के रूप में बदल सकती है, इसलिए ऐसी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अस्थमा: अस्थमा के बारे में तो आपने सुना ही होगा, सुबह उठते ही खांसी आने की वजह अस्थमा भी हो सकता है। अस्थमा होने पर फेफड़े में सूजन आ जाती है सूजन के कारण व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है। इससे वायु मार्ग सिकुड़ जाते हैं और व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है। अस्थमा होने पर सूखी खांसी या बलगम वाली खांसी, सांस लेने में परेशानी सीने में भारीपन और थकान जैसे लक्षण महसूस होते हैं।
हाइपोथायरायडिज्म: सुबह-सुबह सवेरे उठते ही खांसी आने की समस्या हाइपोथायरायडिज्म के कारण भी हो सकती है। हाइपोथायरायडिज्म तब होता जब जब थायराइड बहुत कम मात्रा में थायराइड हार्मोन का उत्पादन करता है। ऐसे में इंसान की आवाज फटी फटी होने लगती है। कुछ लोगों को बोलते समय गले में कुछ फंसने जैसा महसूस होता है जिससे लगातार खांसी होती रहती है अगर आपको भी ऐसी दिक्कत है महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।