तख्तापलट की कोशिश को विफल करने में एक सेकेंड की भी देरी न करें नागरिक: मादुरो

Venezuela

मैक्सिको सिटी (एजेंसी)

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकाेलस मादुरो ने नागिरकों का आह्वान किया है कि कभी भी सैन्य तख्तापलट की कोशिश की गयी तो लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने में उन्हें एक सेकेन्ड की भी देरी नहीं करनी चाहिए। मादुरो ने मई दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी कराकस में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा ,“अगर किसी दिन इस खबर से आपकी नींद टूटती है कि मुट्ठी भर हथियारबंद लोग देश पर हमला करके उस पर अधिकार करना चाहते हैं तो आपको अपनी स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए सड़कों पर उतरने में एक सेकेन्ड की भी देरी नहीं करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह इस बात का सबूत देगें कि मंगलवार को हुई तख्तापलट की कोशिश में किस तरह से ‘कुछ लोगों’ की संलिप्तता है। श्री मादुरो ने कहा कि यूराेपीय मीडिया में रिपोर्टों थीं कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के नेतृत्व में मंगलवार को तख्तापलट की कोशिश की गयी थी और उन्होंने इस मुद्दे पर लैटिन अमेरिका के कई देशों की सरकारों से संपर्क भी किया था। उन्होंने कहा,“मैं अमेरिका से वेनेजुएला में तख्तापलट की अवैध कार्रवाई में उसके लोगों की संलिप्पता की जांच की मांग करता हूं।”

राष्ट्रपति ने कहा कि तख्तापलट की कोशिश को विफल करने के दौरान पांच सैन्यकर्मी और पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं। उन्हें गोलियां लगी थीं। उनकी स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे देश तथा अपने राष्ट्रपति के प्रति वफादार रहें।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।