Bad Cholesterol: बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ जाने पर इन ड्रिक्स का न करें सेवन, पड़ सकता है दिल का दौरा

Bad Cholesterol
Bad Cholesterol: बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ जाने पर इन ड्रिक्स का न करें सेवन, पड़ सकता है दिल का दौरा

Bad Cholesterol:  आज के इस भागदौड़ भरे दौर में काफी लोग कम उम्र में ही दिल की बीमारियों के शिकार हो रहे है, आज कुछ स्थिति ये हैं कि 18 साल के युवाओं में भी मोटापा और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या देखी जा रही है, लेकिन समझने वाली बात तो ये है कि कम उम्र में हाई कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियों की शुरूआत आखिर पैदा कहां से हो रही है, तो आपको बता दें कि कुछ ड्रिंक्स का सेवन धमनियों में तेजी से कोलेस्ट्रॉल बढ़ाते हैं और फिर धीमे-धीमें आपको दिल की बीमारियों की ओर ले जाते हैं, तो आइए कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले इन ड्रिंक्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

इन ड्रिंक्स के सेवन से बन सकती है हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या | Bad Cholesterol

आइसक्रीम ड्रिंक्स: वैसे तो आइसक्रीम बहुत टेस्टी होती हैं, लेकिन अगर इसे नियमित रूप से खाया जाए, तो आपका बेड कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ सकता है, जो आपकी हार्ट की हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है।

मलाई-मक्खन वाली ड्रिंक्स: केसर मलाई दूध, रबड़ी, लस्सी और छाछ को टेस्टी बनाने के लिए अक्सर दुकानदार मलाई और मक्खन का ज्यादा प्रयोग करते हैं, लेकिन इन्हें पीना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायाक हो सकता है।

हाई फैट मिल्क: हाई फैट मिल्क का सेवन शरीर में फैट और कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकता है, हाई फैट कॉन्टेंट धमनियों की दीवारों पर चिपकते हैं और आपको ब्लॉकेज का शिकार बना सकते हैं।

चाय और कॉफी: चाय और कॉफी हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या को बुलावा देते हैं, कॉफी में कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है, लेकिन इसमें डाइटरपीन कंपाउंड होता है, जो कोलेस्ट्रॉल पचाने वाले पदार्थों के उत्पादन को दबा देता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है।

नारियल और काजू वाले ड्रिंक्स: नारियल और काजू से बने ड्रिंक्स इतने गाढ़े होते हैं कि खून में शुगर बढ़ाते हैं, साथ ही ये फैट के कणों को भी बढ़ाते हैं, जो कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण बन सकते हैं।

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर्स से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here