Blood donation: रक्तदान कर निभाया मानवता का फर्ज

Blood donation

 रक्तदाता ने किया 17वीं बार रक्त दान (Blood donation)

संगरिया, सच कहूँ न्यूज। रक्तदान महादान है क्योकि मानव शरीर में बहने वाले रक्त का कुछ अंश मात्र का दान कर देने से बिना किसी नुकसान के किसी भी जरूरत मंद इंसान की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस अत्याधुनिक युग में भी रक्त का कोई अन्य विकल्प नही खोजा जा सका है। (Blood donation)व्यक्ति ही व्यक्ति को रक्त दें सकता है। ऐसे में चिकित्सकीय दृष्टि से भी हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। डेरा सच्चा सौदा के पू पूज्य गरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की इन्हीं पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए हिमांशु अनेजा इन्सां ने एमरजैंसी कैस में हनुमानगढ़ के सरकारी हस्पताल में जाकर एक बहन को अपना एक युनिट रक्तदान किया।

रक्तदान कमेटी सेवादार निंदी सोनी इन्सां ने बताया कि गांव ढांबा निवासी मरीज प्रकाश कौर पत्नि मिठू सिंह को ईलाज दौरान रक्त की आवश्यकता पड़ने हनुमानगढ़ निवासी हिमांशु अनेजा इन्सां ने मौके पर पहुंचकर अपना एक युनिट रक्तदान कर ईलाज में सहयोग किया।

  • बहन प्रकाश कौर व उनके परिजनों ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया।
  • रक्तदाता हिमांशु इन्सां ने आज 17वीं बार रक्तदान किया
  • वह इसका श्रेय पूज्य गुरु जी को देते है,
  • जिनकी प्रेरणा से उन्हे रक्तदान जैसा पुनित कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।