उपायुक्त ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए निर्देश
- गांव स्तर पर बनाए गई स्वास्थ्य और सेनिटेशन कमेटियां करें लोगों को अधिक से अधिक जागरूक
- डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया को फैलने से रोकने के लिए किए सुचारू प्रबंध
- सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं नो स्मोकिंग बोर्ड
फाजिल्का। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया की अध्यक्षयता में जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में जिला स्वास्थ्य सोसायटी की मीटिंग हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने जिला स्वास्थ्य कमेटी के अधिकारियों को हिदायतें की कि वह सरकारी अस्पतालों में मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज करें जिससे मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि गांव स्तर पर बनार्इं गई कमेटियों के द्वारा सरकार की ओर से चलार्इं जा रही स्कीमों के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इसके अलावा उन्होंने हिदायत की कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया बीमारियां फैलने से रोकने के लिए अग्रणी और सुचारू प्रबंध किए जाएं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई के साथ-साथ मरीजों के लिए एक्स-रे, दवाइयां आदि की समय समय पर देख -रेख की जाये। इस के साथ ही बिजली आदि के प्रबंध भी सचारू तरीके से किये जाएं। उपायुक्त ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को अधिक से अधिक गांवों तक पहुंचाया जाए जिससे लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस मौके एसडीएम अबोहर श्रीमती पूनम सिंह, सिविल सर्जन डॉ.सुरिन्दर कुमार, एसएमओ फाजिल्का डॉ. राजेश कुमार, डी.पीएम राजेश कुमार आदि के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।