कैराना में सख्त ‘पहरे’ में सम्पन्न हुई पहले दिन की पुलिस परीक्षा

Kairana News
Kairana News: कैराना में सख्त 'पहरे' में सम्पन्न हुई पहले दिन की पुलिस परीक्षा

डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश | Kairana News

  • कस्बे के वीएसपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज व पब्लिक इण्टर कॉलिज को बनाया गया है परीक्षा केंद्र, पहले दिन कुल 667 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कैराना में पहले दिन की पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गई। इस दौरान डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पहले दिन की पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 1344 में से 667 अभ्यर्थियों ने हिस्सा नही लिया। Kairana News

उत्तर-प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रदेश के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर कांस्टेबल के लिए पुनः परीक्षा कराई जा रही है। पांच दिनों में सम्पन्न होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शुक्रवार को पहला दिन था। इस बार प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। प्रशासन ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पब्लिक इण्टर कॉलिज को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बनाया है। पहले दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गई। Kairana News

विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दोनों पालियों में कुल 480 अभ्यार्थी शामिल होने थे, लेकिन इनमें से 242 ने परीक्षा नही दी। वहीं, पब्लिक इण्टर कॉलिज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 864 अभ्यार्थी पहुंचने थे, जिनमें से 425 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली शाम तीन बजे से पांच तक चली। इस दौरान डीएम रविन्द्र सिंह व एसपी रामसेवक गौतम भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्थाओं का गहन जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को गहन चेकिंग के पश्चात ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने देने को कहा। Kairana News

उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक शामली जेएस शाक्य ने बताया कि कैराना में विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पब्लिक इण्टर कॉलिज को पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाया है। दोनों केंद्रों पर कुल 1344 अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचने थे, जिनमें से 667 ने परीक्षा में हिस्सा नही लिया। विदित रहे कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर-प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए पुनः भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। पहले यह परीक्षा इसी वर्ष 17 व 18 फरवरी को प्रदेश भर में आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने पर सरकार ने 24 फरवरी को भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Constable Exam: 25 को होगी हरियाणा पुलिस में सिपाहियों की लिखित परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here