कैराना।(सच कहूँ न्यूज) शनिवार को कोतवाली परिसर में वर्ष-2023 के प्रथम थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कड़ाके की ठंड की वजह से मात्र पांच फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। हालांकि किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हुआ। ज्यादातर शिकायतें अवैध कब्जा हटवाने, राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलवाने आदि से संबंधित थी। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध कब्जों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम शिवप्रकाश यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।