कैराना तहसील में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, 27 में से दो शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण | Kairana News
- शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: डीएम अरविन्द कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरीखे कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता में शुमार है, जिनमें प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Kairana News
शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें डीएम अरविन्द कुमार व एसपी रामसेवक गौतम ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता में शुमार है। इसके आयोजन के दौरान आने वाली प्रत्येक शिकायतों को गंभीरता से लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे, जिससे फरियादियों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने न पड़े। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ऐसा पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसपी ने कहा कि पुलिस फरियादियों से मधुर व्यवहार अपनाएं और उनकी शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। Kairana News
संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जे, जलभराव, आवास निर्माण, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी, अवैध खनन पर अंकुश लगाए जाने आदि से संबंधित कुल 27 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार व दीपा वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित