कैराना। (सच कहूँ न्यूज)। डीएम रवींद्र सिंह (Ravinder Singh) ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मातहतों को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचने वाली शिकायतों के समयबद्ध तरीके से धरातलीय निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही, लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाने की बात कही। Kairana News
शनिवार को सितंबर माह का प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीएम रवींद्र सिंह ने की। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान अवैध कब्जे, जलभराव, आवास निर्माण, राशन कटौती आदि से संबंधित कुल 43 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना-पत्रों को उनके यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। Kairana News
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आने वाली प्रत्येक शिकायतों को गंभीरता से लेकर समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। न्याय के लिए फरियादियों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी संजय अग्रवाल, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला: पीड़ित महिला से मिले मुख्यमंत्री