उद्घाटन से पूर्व डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, चौपाल में उपस्थित अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। डीएम जसजीत कौर ने ग्राम पंचायत की ओर से गांव मन्नामाजरा में बनवाए गए खेल मैदान का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने गांव के संविलियन विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा में पहुंची। जहां पर उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा अलीपुर रोड पर तीन बीघा भूमि पर करीब 1.16 लाख रुपये की लागत से बनवाए गए खेल मैदान का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि खेलों से युवाओं में मन-मस्तिष्क में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा उनके अंदर छिपी प्रतिभा विकसित होती है।
यह भी पढ़ें:– सीएम फ्लाइंग ने मिट्टी की अवैध माईनिंग पर लगाई रोक
गांव में खेल मैदान बनने से युवाओं को अपने हुनर को तराशने के अवसर प्राप्त होंगे और वह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनेंगे। जिलाधिकारी ने इससे पूर्व गांव में स्थित संविलियन विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। चौपाल में कुछ ग्रामीणों ने पेंशन बनवाने तथा शौचालय निर्माण की गुहार लगाई। वही, बीडीओ जीतेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि करीब तीन बीघा भूमि पर खेल मैदान बनवाया गया है। इससे गांव के युवाओं के खेलने की समस्या का समाधान होगा। इस दौरान सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एसडीएम शिवप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान, ग्राम प्रधान शाइस्ता, प्रधानपति मेहरबान चौहान आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।