बुलन्दशहर । बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर कानून, शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं इस मौके पर निकलने वाले जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने जुलूस मार्गो/स्थलों का भृमण करते हुए जायजा लिया। सिटी स्टेशन के पास अम्बेडकर पार्क से प्रारंभ होने वाले जुलूस के बारे में जानकारी ली गई। इस मौके पर जुलूस निकालने वाली समिति के सदस्य तथा समाज के वरिष्ठ जनों से पूर्व में निकले जुलूसों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि हर वर्ष शांतिपूर्ण ढंग से बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में जुलूस निकाला जाता है।
किसी प्रकार की अशांति जुलूस में नहीं होती है। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि बाबा साहेब की जयंती को हर्सोल्लास के साथ मनाए। इस मौके पर किसी भी प्रकार के अपवाद को न होने दे। जुलूस में शांति बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे। यदि कोई शांति भंग करने के प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर पार्क में साफ सफाई करायी जाए। उप।जिलाधिकारी एवं सीओ को निर्देशित किया गया कि जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई जाए। इस मौके पर एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, एसडीएम खुर्जा राकेश कुमार, सीओ, तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।