डीएम व एसएसपी ने कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्था का लिया जायजा

Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने बुलंदशहर से गुलावठी, बीबी नगर में कांवड़ यात्रा मार्ग का भृमण करते हुए कांवड़ियों (Kanwariyas) के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए गुलावठी में लगाये गए कांवड़ शिविर में भी भृमण करते हुए की गई व्यवस्था का जायजा तथा रुके हुए श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ली। Bulandshahr News

शिविर संचालक को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं किया जाए। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कांवड़ियों को दिए जाने वाले भोजन की भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। विद्युत के तारो को भी सुरक्षित रूप से कवर्ड कराया जाए। इस अवसर पर हरिद्वार से जल लेकर आये कांवड़ियों से भी संवाद कायम करते हुए उनके द्वारा शिवालय में जलाभिषेक करने के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:– यात्रियों की सुरक्षा मद्देनजर दिल्ली रुट की बसें बंद की