कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न मामलों से सम्बंधित आठ शिकायती प्रार्थना-पत्र, चार का मौके पर हुआ निस्तारण
- डीएम ने पूर्व में निस्तारित शिकायत का फोन पर किया क्रॉस चेक, कार्यक्रम के उपरांत दोनों अफसरों ने कोतवाली का किया निरीक्षण
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: डीएम व एसपी ने कोतवाली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित आठ शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता को कॉल करके पूर्व में निस्तारित शिकायत का क्रॉस चेक भी किया। Kairana News
शनिवार को कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर पहुंचे नवनियुक्त डीएम अरविन्द चौहान व एसपी रामसेवक गौतम ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित आठ शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। जबकि शेष शिकायती-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अनिस्तारित शिकायतों के यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही के लिए चेताया है। इस अवसर पर सीओ अमरदीप मौर्य, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, ईओ कैराना समीर कश्यप आदि उपस्थित रहे।
डीएम ने पूर्व में निस्तारित शिकायत का किया क्रॉस चेक | Kairana News
शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचे नवनियुक्त जिलाधिकारी अरविंद चौहान अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने समाधान दिवस में पूर्व में निस्तारित शिकायतों की धरातलीय स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फोन पर क्रॉस चेक करते हुए क्षेत्र के गांव जंधेड़ी निवासी रोहताश की भूमि विवाद से जुड़ी समस्या के निस्तारण के सम्बंध में पूछा। डीएम ने शिकायतकर्ता रोहताश से समस्या के समाधान पर फीड बैक लिया, जिस पर रोहताश ने निस्तारित शिकायत पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी के क्रॉस चेक के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों की सांसें फूली हुई नजर आई। Kairana News
डीएम-एसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण
शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम अरविंद चौहान व एसपी रामसेवक गौतम ने कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली परिसर में स्थित भोजनालय में पुलिसकर्मियों के लिए लागू मेन्यू के बारे में जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों के निर्माणाधीन आवासीय भवन का भी जायजा लिया। डीएम ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में शासन द्वारा तय मानकों के अनुरूप कार्य कराए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप से नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए। वहीं, डीएम-एसपी ने कोतवाली परिसर की सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त की। Kairana News
यह भी पढ़ें:– घर में घुसकर मारपीट प्रकरण में जांच अधिकारी बदलने की मांग