तलाक के बाद अपनी पत्नी के हाथ में मारी गोली, साली पर भी किया ईंट से वार
हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: कुछ ही घंटे में हांसी के नजदीक एक और बड़ी घटना हो गई है। जिसमें स्कूटी पर जा रही दो बहनों को गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने रुकवा लिया और एक लड़की के हाथ में गोली मारी वह दूसरी लड़की के सर में ईंट मारकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसार की रहने वाली पूजा अपनी बहन के साथ दोपहर करीब ढाई बजे स्कूटी पर सवार होकर सुल्तानपुर से हिसार की तरफ जा रही थी। जब वह सुल्तानपुर लाडवा रोड पर भरत भट्ठा उद्योग के पास पहुंची तो पीछे से एक एसयूवी गाड़ी आई जिसमें तीन चार युवक सवार थे, उन्होंने स्कूटी को रुकवा कर पूजा के हाथ में गोली मारी। Hisar News
बताया जा रहा है की गोली मारने वाला युवक पूजा का पति विकास है जिनका तलाक हो चुका है। विकास को उसके पिता ने अपनी जमीन जायदाद से बेदखल कर रखा है। दोनों की 8 वर्ष पूर्व लव मैरिज हुई थी। विकास और पूजा का एक 6 वर्षीय लड़का भी है जो कि अपने दादा के पास सुल्तानपुर में रहता है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी रविंद्र सांगवान, थाना सदर प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई, थाना शहर प्रभारी सदानंद और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर एक खाली खोल भी बरामद हुआ है। पूजा व उसकी बहन को घायल अवस्था में हिसार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बेटे को मिलने गई थी स्कूल | Hisar News
पूजा और विकास का तलक होने के बाद उनका बेटा अपने दादा के पास ही रह कर पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय पूजा अपने बेटे को स्कूल से लेने गई थी। प्रिंसिपल ने उसे मना कर दिया था जिसके बाद वह वापिस हिसार अपने घर जा रही थी। रास्ते में ही विकास ने उसे गोली मार दी जो उसकी बाजू में लगी।
यह भी पढ़ें:– Maharashtra: मृत जानवर को सड़क के बीच से उठाकर दफनाया