मण्डलायुक्त ने ली फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक

Firozabad News
Firozabad News: मण्डलायुक्त ने ली फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक

28.84 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण हेतु 80 प्रतिशत किसानों से ली सहमति

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में फिरोजाबाद- शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम लैण्ड बैंक की समीक्षा हुई। अवगत कराया गया कि पचवान में 28.84 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण हेतु 80 प्रतिशत किसानों से सहमति ले ली गयी है। जल्द खरीद की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। निर्देश दिए गये कि एक महीने में ही भूमि क्रय कर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। अनुबंधित एजेंसी को एक महीने का लक्ष्य देते हुए ले आउट और डवलपमेंट प्लान तैयार करते हुए अक्टूबर माह के अंत तक निविदा जारी किए जाएं। Firozabad News

नगरीय अवस्थापना निधि के तहत प्रगति पर परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। एनएच-19 पर और आसफाबाद चौराहे से एनएच 19 तक सड़क किनारे पोल पर तिरंगी लाईट लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है जबकि आफसाबाद चौराहे से कलैक्ट्रेट परिसर तक तिरंगी लाईट लगाये जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। निर्देश दिए कि अक्टूबर माह के अंत तक लाईट संबंधी सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। Firozabad News

पोन्जो वाइल्ड लाइफ को नवंबर माह के अंत तक और दोनों एंट्री गेट को दिसंबर तक पूर्ण किया जाए। राजा का ताल पर चल रहे डिवाईडर ब्यूटीफिकेशन कार्य भी अक्टूबर तक पूर्ण किया जाए। बजट की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि मानचित्र से लगभग 6.52 करोड़ जबकि अन्य मदों से लगभग 10 करोड़ की आय प्राप्ति हुई है। बैठक के अंत में मण्डलायुक्त ने इसी महीने में प्लान कर टीपी नगर योजना में आंवटन निकालने तथा प्राधिकरण के सभी लैण्ड को कब्जामुक्त किए जाने के निर्देश दिए गये। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– खाद के गड्ढों की भूमि पर किये गए अवैध निर्माण को गिराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here