बेटी अपराजिता, आस्था ने किया उद्घाटन
सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजगढ़ पिलानी हाईवे पर नीमा गाँव में स्थित एचपीसीएल के पंप कीर्तिशेष रामावतार फ़ीलिंग स्टेशन नींमा पर बुधवार को विधिवत रूप से सीएनजी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही ये पंप जिले का पहला एचपीसीएल का सीएनजी सुविधा का पंप बन गया है। पंप के डीलर डॉ कुलदीप सिंह पूनिया ने बताया कि ग्राहकों को आज से पंप पर सीएनजी की सुविधा मिल शुरू हो गई है। Sadulpur News
पूनिया ने बताया कि वो स्वयं कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वा के निर्वाचन अभिकर्ता है, इसलिए आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए बुधवार को पंप का उद्घाटन बेटी अपराजिता व आस्था से करवाया गया है, जिसकी पूर्व में जिला क्लेक्टर महोदय से अनुमति ली गई है। पूनिया ने बताया कि पंप पर 24 घंटे सीएनजी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने ने कहा कि सीएनजी मिलने से उपभोक्ता को आर्थिक रूप से फायदा तो होगा ही, साथ ही पर्यावरण के लिए भी बहुत ही उपयोगी होगा। उन्होंने साफ बताया कि इसको लेकर के उन्हें चूरु के निवर्तमान एवं भावी सांसद राहुल कस्वा ने प्रेरित किया था। Sadulpur News
Certificates Awarded: कोर्स पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान