22 नवंबर तक अधिग्रहण की गई बसों सहित उपस्थित होने को किया पाबंद
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के लिए लगाई गई पोलिंग पार्टियों के लिए जिला परिवहन विभाग (District Transport Department) की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 370 बसें अधिग्रहण की गई हैं। इन 370 बसों के चालकों व खलासियों को 22 नवंबर की शाम 5 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय में अपने वाहनों सहित उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया है। समय पर उपस्थित न होने वाले चालकों व खलासियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। चुनाव ड्यूटी में लगे बसों के चालकों व खलासियों के लिए डाक मतपत्र के जरिए मतदान करने की व्यवस्था की गई है। Hanumangarh News
जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से वाहन उपलब्ध करवाने के निर्देशों पर परिवहन विभाग की ओर से वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। पुलिस विभाग की ओर से वाहन मांगे गए हैं। पहले चरण में सेक्टर ऑफिसर की विजिट के लिए 118 वाहन, एफएसटी, वीएसटी के लिए 95 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं।
शाम 5 बजे उपस्थित होने के लिए किया पाबंद
वहीं पर्यवेक्षकों के लिए भी 5 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। पुलिस के लिए, फ्लैग मार्च आदि के लिए 4 बसें और 12 मीडियम पैसेंजर व्हीकल, 4 पिकअप उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अलावा चुनाव के दिन पोलिंग पार्टी के लिए 330 बसें और 40 मिनी बसों की मांग की गई है। इन बसों के चालकों व खलासियों को वाहनों सहित 22 नवंबर की शाम 5 बजे केन्द्रीय विद्यालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया है। पाबंद किए जाने के बावजूद भी अगर वे समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो यह प्रकरण जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा।
इसके तहत एक वर्ष के कारावास या जुर्माने की सजा का प्रावधान है। इन बसों के जरिए पोलिंग पार्टियों को 24 नवंबर को रवाना किया जाएगा। चुनाव ड्यूटी में रहने वाले सभी वाहन चालक और खलासी वे मत से वंचित नहीं रहें, उनके लिए डाक मतपत्र प्रकोष्ठी की ओर से डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है। इसलिए सभी चालकों और खलासियों से अपील है कि वे शीघ्र अपने डाक मतपत्र प्राप्त कर लें ताकि कोई भी व्यक्ति मत देने से वंचित न रहे और मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक रह सके। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– चौथे दिन हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो नामांकन दाखिल