औद्योगिक क्षेत्र में सोनीपत के बढ़ते कदमों की झलक दिखाई देगी जिला व्यापार मेले में: अंकिता चौधरी

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। औद्योगिक क्षेत्र में सोनीपत लगातार विकास की ओर अग्रसर है। जिला के इन बढ़ते कदमों की झलक 14 से 18 अप्रैल तक पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे जिला व्यापार मेले में देखने को मिलेगी। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने यह कहते हुए उद्योगपतियों के साथ आम जनमानस का आह्वïान किया कि वे मेले में बढ़-चढक़र हिस्सा लें।

यह भी पढ़ें:– नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को लेकर प्रशासन अलर्ट

जिला व्यापार मेले के सफल आयोजन के दृष्टिïगत मंगलवार को लघु सचिवालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी कर रही थी। बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ औद्योगिक एसोसिशन के पदाधिकारी तथा शिक्षण संस्थानों के प्रिंसीपलों ने हिस्सा लिया। मेले को भव्य रूप में मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यह मेला विशेष रूप से लघु, कुटिर एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को समर्पित है। (District Trade Fair) हम औद्योगिक क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढ़ रहे हैं और किन उत्पादों का निर्माण तथा निर्यात किया जा रहा है, इसकी जानकारी मेले के माध्यम से आम जनमानस को प्राप्त होगी। उद्योगपतियों को यह बेहतरीन मंच मिलेगा जिसके माध्यम से वे अपने उत्पादों की जानकारी सीधे लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।