जिला सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता प्रताप स्कूल में संपन्न

Kharkhoda News
तीसरी जिला सोनीपत सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखोदा में आयोजित हुई

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। तीसरी जिला सोनीपत सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता प्रताप स्कूल (Partap School) खरखोदा में आयोजित हुई जिसका शुभारंभ द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखोदा व जिला सोनीपत ग्रेपलिंग संघ के महासचिव श्री मनीष दहिया ने बाउट आरंभ करवाकर किया। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष की आयु तक के लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। Kharkhoda News

प्रतियोगिता में गी व नेगी दोनों इवेंट का आयोजन किया गया। आज संपन्न हुई प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम भार वर्ग में नीरज ने गोल्ड व दीपांशु ने सिल्वर पदक 42 किलोग्राम में वंश ने गोल्ड मलकीत ने सिल्वर मोहित ने ब्रॉन्ज 47 किलोग्राम में विश्वास ने गोल्ड सौरभ ने सिल्वर सौरभ अहुलाना ने ब्रोंज 50 किलोग्राम अरमान ने गोल्ड हर्ष ने सिल्वर 53 किलोग्राम में हिमांशु ने गोल्ड राहुल ने सिल्वर, लड़कियों की प्रतियोगिता में अंडर 11 में दीक्षा ने गोल्ड अननया ने सिल्वर अंडर 30 में दिव्यांशी ने गोल्ड कीर्ति ने सिल्वर अंडर 15 में काजल ने गोल्ड मेडल जीता। Kharkhoda News

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व श्री ब्रहम प्रकाश अध्यक्ष व चेयरमैन श्री राजेश पहलवान सोनीपत ग्रेपलिंग संघ ने मेडल पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर ग्रेपलिंग कोच जगमेंद्र पांचाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर पदक विजेता खिलाड़ी 29-30 जुलाई को हांसी में होने वाली राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– भाखड़ा डैम के दौरे के बाद मुख्यमंत्री की लोगों से अपील, घबराने की जरुरत नहीं, हालात नियंत्रण में