श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)।
जवाहरनगर थाना क्षेत्र में जिला पुलिस के विशेष दल (डीएसटी) ने कल देर रात एक कार्यवाही कर क्रिकेट सट्टेबाजों के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया। डीएसटी के सिपाहियों राजकुमार और दयाराम को गोपनीय रूप से सूचना मिली की जाखड़ कॉलोनी के एक मकान में क्रिकेट बुकी चलाई जा रही है। सट्टेबाज कल रात आईपीएल के तहत राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगा रहे हैं।
इन दो पुलिसकर्मियों की सूचना पर जवाहरनगर थाना पुलिस ने जाखड़ कॉलोनी के मकान पर छापा मारा, जहां विक्रमजीत पुत्र मुल्खराज निवासी मकान नं. 9 संजय कॉलोनी, विक्रम सचदेवि पुत्र विनोद सचदेवा निवासी 118 होमलैंड सिटी हाल सत्यमनगर, विनीत पुत्र दर्शनलाल निवासी वार्ड नं. 7 मंडी डबवाली सिरसा और दीपक मुंजराल (24) पुत्र मदनलाल लाल निवासी गली नंबर 3 इंदिरा कॉलोनी हॉल अशोक नगर गली 3 को गिरफ्तार किया। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि सट्टेबाजी के इस ठिकाने से 21 मोबाइल फोन, कॉलिंग बॉक्स चार्जर सहित, दो लैपटॉप चार्जर सहित,एक एलईडी सेटअप टॉप बॉक्स सहित, एक कॉल रिकॉर्डर, दो फोन चार्जर,एक एक्सटेंशन बोर्ड,एक रजिस्टर और 7500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
रजिस्टर में 31लाख 49 हजार 823 रुपए की क्रिकेट सट्टेबाजी का हिसाब किताब मिला है। सट्टेबाजों के विरुद्ध धारा 420, 120-बी आरपीजीओ की धारा 3/4 और आईटी एक्ट की धारा 66-डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।