मीटिंग से नदारद दिखे अधिकारी तो एक्शन मोड में आये मंत्री, गैरहाजरी लगाकर वेतन काटने के दिए आदेश

Kaithal News
Kaithal News : मीटिंग से नदारद दिखे अधिकारी तो एक्शन मोड में आये मंत्री, गैरहाजरी लगाकर वेतन काटने के दिए आदेश

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शिकायते सुनने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डा. कमल गुप्ता पहुंचे थे। मीटिंग शुरू होते ही मंत्री डा. कमल गुप्ता एक्शन में नजर आये। सबसे पहले उन्होंने मीटिंग में मौजूद अधिकारियो की हाजरी लगाई।

उन्होंने बैठक में न आने वाले दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस बैठक में एग्रो के डीएम और श्रम विभाग कार्यालय के जिला अधिकारी नहीं पहुंचे थे। मंत्री ने डीसी प्रशांत पंवार से कहा कि दोनों अधिकारियों की गैर हाजिरी लगा इनका एक दिन का वेतन काटा जाए और उनसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। इसके साथ ही मन्त्री कमल गुप्ता ने डीसी प्रशांत पंवार को आदेश दिए कि आगे से ऐसी कोई कोताही बर्दास्त नहीं होगी। अगर फिर भी कोई ऐसा करता मिला तो मैं सख्त एक्शन लूँगा। Kaithal News

गौरतलब है कि बैठक में कुल 14 मामले रखे गए, जिनमें से 10 मामलों का मौके पर निपटान किया गया तथा 4 मामलों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। यह बैठक आचार संहिता हटने के बाद लघु सचिवालय के सभागार में पहली बार हुई थी।

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव नंद सिंह वाला निवासी की बुढ़ापा पैंशन से संबंधित शिकायत थी, जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रार्थी की पैंशन बना दी गई है। मंत्री एवं समिति के अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता ने अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रार्थी की पैंशन 8 अगस्त तक हर हालत में खाते में आ जानी चाहिए।

इसी प्रकार खुशहाल माजरा गांव निवासी सुनीता की जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत थी, जिस पर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने एडीसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करके मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इस मामले को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। Kaithal News

अगली शिकायत संगरौली गांव के विक्रम सिंह की थी जिसमें प्रार्थी ने पीएमईजीपी के तहत खादी ग्राम उद्योग से पांच लाख रुपये का लोन लिया था, लेकिन अभी तक सब्सीडी नहीं मिली है। जिस पर मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि क्या इसमें प्रार्थी का कोई कसूर है तो अधिकारी ने कहा कि नहीं जी | इस पर मंत्री ने संबंधित विभाग को जल्द इन्हें ब्याज समेत सब्सिडी देने के निर्देश दिए। इस मामले को अगली मीटिंग के लिए लंबित रखा गया।

अगली शिकायत नरड़ गांव की अम्बेडकर कालोनी में पीने के पानी की समस्या को लेकर थी। गांव वालों को पानी लेने के लिए दूर जाना पड़ता है। अधिकरियो ने मंत्री को बताया कि इनकी 2 से 3 गलिया है और वे ऊंचाई पर है | जिस पर मंत्री डा. गुप्ता ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैसे भी करे लेकिन सोमवार तक इनके यहाँ पानी जरुर पहुंचना चाहिए। Kaithal News

इस अवसर पर डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना, एडीसी सी. जया श्रद्घा, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, कृष्ण कुमार, सत्यवान, डीएसपी उमेद सिंह, गुरविंद्र सिंह, हरपाल शर्मा, रामकुमार, कुशल पाल, जग्गा सैनी, रामसिंह, राजेंद्र, शक्ति सौदा तथा जिला कष्ठ निवारण समिति के सदस्य व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– कृषि मंत्री कंवरपाल ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं