नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मुलाक़ात कर रखेंगे किसानों की समस्या: अशोक भाटी

Noida News
Noida News: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मुलाक़ात कर रखेंगे किसानों की समस्या: अशोक भाटी

नॉएडा में भाकियू महानगर कार्यालय का जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)। Noida News: दल्लूपुरा सेक्टर -166 में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर नोएडा महानगर संगठन मंत्री अशोक चौधरी के नवनिर्मित भाकियू कार्यालय का भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नोएडा जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मौके मौजूद क्षेत्र के किसानों ने विद्युत विभाग के जरिए बिजली कटौती चेकिंग के नाम पर अवैध उगाही और विद्युत विभाग से हो रही परेशानियों एवं नोएडा प्राधिकरण संबंधित समस्याओं से भाकियू जिलाध्यक्ष को अवगत कराया। Noida News

जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने सभी मौजूद किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ मुलाक़ात करेंगे और किसानों की समस्याओं रखेंगे। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता गौतम बुध नगर चीफ के साथ भी भाकियू प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा और सभी समस्याओं के समाधान हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उसके बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जल्द आंदोलन की रूपरेखा की तैयारी को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। Noida News

अशोक भाटी ने बताया कि सलारपुर सेक्टर- 101 मेट्रो स्टेशन स्थित कुमार बिल्डर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हवन, कन्या पूजन कर जरूरतमंदों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, नोएडा महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना, सुंदर बाबा, प्रवीण बाबा, पार्थ गुर्जर, सुनील भाटी ,कंवर सिंह चपराना, शैलेश बेसोया, भीम नंबरदार, सतवीर डेढ़ा, करतार कसाना, फिरे लोहिया, ओमकार मास्टर जी, रोहित चपराना, राहुल मुंडेल, सुनील कुमार, पुनीत आदि मौजूद रहे। Noida News

यह भी पढ़ें:– Karnal: गत्ता फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख