दो महिला तथा दो युवकों से 57.98 ग्राम हैरोइन बरामद
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Operation Invasion: जिला पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर प्रभावी ढंग से शिकंजा कसने के लिए बीते दिवस ऑपरेशन आक्रमण के तहत गश्त, नाकाबंदी व संघन चैकिंग अभियान चलाकर विभिन्न अपराधिक गतिविधियों तथा गैर कानूनी धंधो में संलिप्त 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। Sirsa News
25 टीमों ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के ठिकानों पर दी दबिश
जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस की करीब 25 टीमों ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों के ठिकानों पर दबिश दी तथा चैकिंग अभियान के दौरान गैरकानूनी धंधा करने वालों को भी काबू किया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने इस अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है। Sirsa News
प्रात: 6 से दोपहर 12 बजे तक चला अभियान
जिला भर में सुबह 6.00 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक विशेष अभियान आॅपरेशन आक्रमण चलाकर जिला पुलिस ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों तथा गैरकानूनी धंधो में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिला के शहर सरसा के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबंदी, चैकिंग व पैदल गश्त कर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
हेरोइन तस्करों पर कसा शिकंजा | Sirsa News
जिला की ऐलनाबाद सीआईए पुलिस ने गश्त के दौरान कार सवार दो युवकों को 30 ग्राम 85 मिलीग्राम हैरोइन के साथ प्रताप नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुलवंत निवासी पातड़ा पंजाब तथा प्रिंस निवासी वार्ड नंबर 8 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। वहीं सीआईए सरसा पुलिस ने गश्त के दौरान डिंग रोड क्षेत्र से एक महिला मुस्कान निवासी थेहड़ मौहल्ला सरसा को 20 ग्राम 02 मिलीग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है। सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महिला कर्मजीत कौर निवासी रोड़ी को 7 ग्राम 11 मिलीग्राम हैरोइन के साथ रोड़ी कस्बा से काबू किया है।
नशे के खिलाफ मुहिम में दें सहयोग
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम में आमजन को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का भी आह्वान करें। उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई है क्योंकि जन सहयोग से ही अपराधों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रयास है, कि लोग भयमुक्त व अपराधमुक्त समाज में बेहतर जीवन यापन कर पाएं, इसको लेकर सरसा पुलिस हर समय जनता की सेवा, सुरक्षा तथा सहयोग को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। Sirsa News
युवक 6.34 ग्राम हैरोइन सहित काबू
डबवाली। एंटी नारकोटिक्स सेल डबवाली पुलिस ने वार्ड नंबी 21 से एक युवक को 6.34 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। एएनसी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि एएसआई दलबीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान वार्ड नंबर 21 में गलियों से होते हुए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से एक युवक आ रहा था। उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुड़कर जाने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबूकर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 6.34 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान गग्गी सिंह निवासी नर सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ शहर थाना डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की गई है।
युवक 5.74 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार | Sirsa News
ओढ़ां। Odhan News: सीआईए कालांवाली पुलिस ने गांव खाई शेरगढ़ क्षेत्र से युवक को 5.74 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महेंद्र पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गांव घुंकावाली से गांव खाई शेरगढ़ की ओर जा रहे थे। गांव खाई शेरगढ़ में टी प्वाइंट पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम गेहूं के खेत मे भाग गया।
पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 5.74 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान संदीप सिंह उर्फ मीता निवासी गांव घुकांवाली के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ ओढ़ां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की गई है।
यह भी पढ़ें:– घर में घुसकर युवती के साथ मारपीट व अभद्रता, मुकदमा दर्ज