राहत पाकर कलक्टर से बोली महिलाएं… तुहाड़ी लम्बी उम्र होवे
टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। गांव मिर्जावाली मेर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का (Tibby News) जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने निरीक्षण किया। इस दौरान घूंघट में बैठी महिलाओं के पास जाकर बड़ी संजीदगी से बातचीत कर शिविर में विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण के फायदे बताए।
इस बीच में विद्युत कनेक्शन कटने पर हाथ में बिजली का बिल लेकर आई दो महिलाओं ने घर में बिजली नहीं होने पर अंधेरे और गर्मी में रहने की व्यथा बताई। व्यथा सुनकर जिला कलक्टर ने तत्काल बिजली बिल में कटौती करवा कर राहत दिलवाई। राहत पाकर महिलाओं ने सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और बोली… तुहाड़ी लम्बी उम्र होवे।
राहत पाकर दोनों ने सरकार का आभार व्यक्त किया | Tibby News
गांव की बीपीएल कार्डधारी मीतो बाई पत्नी जसपाल सिंह बाजीगर व रानी पत्नी कृष्ण (Tibby News) ने बिजली बिल अधिक आने के कारण बिल राशि का भुगतान नहीं होने से विद्युत विभाग की ओर से कनेक्शन काटने पर अंधेरे व गर्मी मे रहने की मजबूरी जिला कलक्टर को बताई तो समस्या सुनकर तत्काल कैंप में अधीक्षण अभियंता केके कस्वां ने कार्रवाई करते हुए बिजली बिल की राशि में कटौती की। राहत पाकर दोनों ने सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम स्वाति गुप्ता, बीडीओ भंवरलाल स्वामी, सीबीईओ दलीप पारीक, तहसीलदार हरीश टाक, नायब तहसीलदार विनोद कड़वासरा, बीसीएमओ डॉ. मुकेश छिम्पा आदि मौजूद रहे।