अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 15-ए में 66वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा 17 और 19 आयु वर्ग लंगोरी खेलकूद प्रतियोगिता का उद्दघाटन अनूपगढ पंचायत समिति प्रधान राधादेवी डागला द्वारा किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच धाई बाई, प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला, भजनलाल कामरा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रवण विश्नोई, पंकज जांगिड़, हेतराम ज्याणी, प्रकाश सिंह जोसन, भामाशाह विष्णु बिश्नोई और नाथूराम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण, मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस दौरान सरपंच धाई बाई ने बॉल फेंककर लंगोरी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस चार दिवसीय लंगोरी खेल प्रतियोगिता में कुल 29 टीमो के लगभग 350 खिलाड़ी शामिल हुए है।
यह भी पढ़ें:– युवक को बंधक बनाने का मामला, आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत
प्रतियोगिता का समापन 17 नवम्बर को होगा। शारीरिक शिक्षक और निर्णायक मंडल के सदस्य हरचरण सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। विद्यालय में भामाशाह नत्थू राम द्वारा बरामदे मय 1 कमरे एवं 1 कमरे का निर्माण विष्णु बिश्नोई तथा करण बिश्नोई द्वारा करवाया गया जिनका लोकार्पण प्रधान राधादेवी डागला सहित अतिथियों ने किया। इस दौरान सभी मेहमानों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।