खैरपुर की टीम ने जीता ‘बटर लांयस क्रिकेट कप-2021’
-
शाह सतनाम पुरा की टीम ने जीता दर्शकों का दिल
-
विनर टीम ने जीता 21 हजार का नकद व शानदार ट्रॉफी और रनर अप टीम को मिला 11 हजार रुपए सहित एक शानदार ट्रॉफी मिली
सिरसा। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल एवं कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों (एक्स स्टूडैंट्स) द्वारा शाह सतनाम जी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करवाये गए पहले तीन दिवसीय बटर लांयस क्रिकेट कप 2021 का आयोजन शानदार तरीके से रविवार देर शाम को संपन्न हो गया। ग्रामीण स्तरीय पहले बटर लांयस कप की विजेता सरसा के वार्ड-8, खैरपुर की टीम रही, जिन्हें 21 हजार रुपए नकद और एक शानदार चमचमाता कप मिला। वहीं दूसरे स्थान पर रही शाह सतनाम पुरा गांव की टीम ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ साथ 11 हजार रुपए नकद और एक शानदार ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यतौर पर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. दिलावर इन्सां, डेरा सच्चा सौदा स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज अजमेर इन्सां और सच कहूँ पंजाबी समाचार पत्र के संपादक तिलक राज इन्सां रहे। बता दें कि इस तीन दिवसीय टूनार्मेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज खैरपुर के कार्तिक को चुना गया, जिन्हें शानदार ट्रॉफी व गिफ्ट हैंर्प्स से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में मास्टर विक्रम इन्सां ने कमेंटेटर की भूमिका बाखूबी निभाई।
इंटरनैशनल ग्राउंड में खेलने का सपना पूरा हो गया
जिला स्तरीय इस टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया और सभी ने एक स्वर में कहा कि आयोजनकर्ताओं का ये प्रयास शानदार रहा है और उनका इस इंटरनैशनल स्टेडियम में खेलना का सपना भी पूरा हो गया। आपको बता दें कि शाह सतनाम जी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सहित, जहीर खान, आशीष नेहरा, इरफान पठान, जोगिंद्र शर्मा सहित अन्य दिग्गज क्रिकेटर खेल चुके हैं और अक्सर यहां खेलने के लिए आते रहते हैं। वहीं इसी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के वैटर्न क्रिकेटर का भी एक मैच हो चुका है। वहीं विभिन्न गांवों से आए खिलाड़ियों ने स्टेडियम के हरे भरे वातावरण और तमाम सुविधाओं को देखकर कहा कि वाकई में ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इस पिछड़े हुए इलाके में ऐसे स्टेडियमों का निर्माण करवा इलाके का उद्धार कर दिया है।
वहीं शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल एवं कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी एवं आयोजनकर्ता संजय कंबोज, अनिल कक्कड, जसकरण सिंह एवं संदीप पाटिल ने बताया कि इस टूर्नामेंट को करवाने का मकसद युवाओं को नशों जैसी बुराइयों से दूर रह कर खेलों की तरफ आकर्षित करना है।
अच्छे समाज के निर्माण में सहयोगी हैं खेल प्रतियोगिताएं: तिलकराज इन्सां
सच कहूँ पंजाबी के संपादक तिलक राज इन्सां ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं लगातार होती रहनी चाहिए ताकि समाज में युवाओं को अच्छा संदेश जाए। उन्होंने इस मौके पर युवाओं से अपील की कि वे नशों एवं अन्य बुराइयों में न पड़कर खेल से जुड़े और समाज, जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करें।
खेलों को बढ़ावा देना आज के समय की जरूरत: डॉ. दिलावर
डॉ. दिलावर इन्सां ने कहा कि आश्रम के शिक्षण संस्थानों के एक्स स्टूडैंट्स द्वारा करवाया गया बटर लांयस कप का आयोजन शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जहां युवाओं को लक्ष्य से भटकाने के लिए बहुत सी विषय-वस्तुएं मौजूद हैं वहीं ऐसी खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को उनके लक्ष्यों के और नजदीक लेकर जाती हैं तथा उनमें नई चेतना पैदा करती हैं।
डेरा सच्चा सौदा खेलों को दे रहा बढ़ावा: अजमेर इन्सां
डेरा सच्चा सौदा के स्पोर्ट्स इंचार्ज अजमेर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी खुद 32 इंटरनैशनल खेलों के खिलाड़ी रहे हैं और आज भी खेलों के प्रति उनका स्नेह उतना ही है। पूज्य गुरू जी के ही मार्ग दर्शन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा खेलों के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह संस्था हमेशा से समाज में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देती आई है और आगे भी यह क्रम पूज्य गुरू जी की रहमत से जारी रहेगा। वहीं इस मौके पर अजमेर इन्सां ने इस टूनार्मेंट के आयोजनकतार्ओं को प्रतियोगिता के सफल संचालन पर बधाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।