पुस्तक ‘अलमास-ए-कैराना’ का जिला जज ने किया विमोचन

Kairana News
Kairana News: पुस्तक 'अलमास-ए-कैराना' का जिला जज ने किया विमोचन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना के इतिहास का उल्लेख करती प्रसिद्ध लेखक रियासत अली ‘ताबिश’ की पुस्तक ‘अलमास-ए-कैराना’ का जनपद न्यायाधीश ने विमोचन किया है। पुस्तक का नया वर्जन हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू भाषा में प्रकाशित हुआ है। Kairana News

गुरुवार को जनपद न्यायालय परिसर में स्थित बार भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बार अध्यक्ष ब्रहम सिंह एडवोकेट ने की। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान जिला जज ने कैराना के इतिहास पर केंद्रित पुस्तक ‘अलमास-ए-कैराना’ का विमोचन किया। पुस्तक को प्रसिद्ध लेखक रियासत अली ‘ताबिश’ ने लिखा है, जो हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित हुई है। अलमास-ए-कैराना’ कुल 64 पृष्ठों से सुसज्जित है। जनपद न्यायाधीश ने रियासत अली ‘ताबिश’ के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम: विधानसभा की वोटर लिस्ट के आधार पर ही तैयार होंगी मतदाता सूचियां: धनपत सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here