National Lok Adalat: राष्ट्रीय लोक अदालत में 13,497 वाद निस्तारित

Kairana News
National Lok Adalat: राष्ट्रीय लोक अदालत में 13,497 वाद निस्तारित

जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ | Kairana News

  • 3,63,58,813 रुपये की धनराशि का हुआ सेटलमेंट, बैंकों से सम्बंधित 1219 प्री-लिटिगेशन वादों का भी हुआ निस्तारण

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। National Lok Adalat: जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 13,497 वादों का निपटारा किया गया। इस दौरान 3 करोड़, 63 लाख, 58 हजार व 813 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। Kairana News

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में शनिवार को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में दीप प्रज्वलन करके किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा बैंक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव प्रतिभा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा 01 मामला, प्रधान न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय द्वारा 27 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) न्यायालय द्वारा 03 मामले,

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट विशेष) शामली न्यायालय द्वारा 233 मामले, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय शामली द्वारा 742 मामले, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना न्यायालय द्वारा 233 मामले, सिविल जज(सीनियर डिवीजन)/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली न्यायालय द्वारा 135 मामले, सिविल जज(सीनियर डिवीजन)/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना न्यायालय द्वारा 199 मामले, सिविल जज (जू.डि.)/न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली न्यायालय द्वारा 488 मामले, सिविल जज(जूनियर डिवीजन)/एफटीसी शामली न्यायालय द्वारा 210 मामले, सिविल जज जूनियर डिवीजन कैराना न्यायालय द्वारा 304 मामले तथा अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट संख्या-01 कैराना न्यायालय द्वारा 250 मामले निस्तारित किये गए। Kairana News

इस प्रकार जनपद शामली स्थित समस्त न्यायालयों के द्वारा 2827 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 56,78,90 रूपये का सेटलमेंट किया गया। राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 9,451 मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया, जिसमें 17,08,882 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। इसके अलावा बैंकों से सम्बन्धित 1219 प्री-लिटीगेशन वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 3,40,82,041 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट हुआ। इस प्रकार जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- शामली अनिल कुमार के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 13,497 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 3,63,58,813 रूपये की राशि का सेटलमेंट हुआ। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– एसडीएम ने गौशालाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश