जयपुर जिले में सामान्य वर्ग की महिला होगी जिला प्रमुख

District Head in Jaipur

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर में महिला मेयर के बाद अब जिले में जिला प्रमुख के पद पर भी सामान्य वर्ग की महिला बनेगी। ग्यारह दिसंबर को होने वाले पंचायत समितियों एवं जिला परिष्द के चुनाव की तैयारियों तेज हो गई। साथ ही 33 जिलों में 16 जिलों में जिला प्रमुख महिला बनेगी। जयपुर जिले में 12 लाख 76 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जयपुर जिला परिषद में 51 सदस्य चुने जायेंगे। जिला निर्वा़चन अधिकारी अंतर सिंह मेहरा ने बताया कि एक दिसंबर को सुबह साढ़े दस से नामांकन भरना शुरु होंगे। तीन दिसंबर को नामांकन वापसी होगी। चार दिसंबर को चुनाव चिह्न आवंटन किये जायेंगे। ग्यारह दिसंबर को मतदान होगा और 13 दिसंबर को मतगणना होगी। प्रधान और जिला परिषद के अध्यक्ष का 20 दिसम्बर को चुनाव होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।