जिला खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग के निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार
करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Anti Corruption Bureau: ए.सी.बी. करनाल की टीम ने निरीक्षक राजीव कुमार, खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग, जिला करनाल को रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार। ए.सी.बी. की करनाल टीम ने आज दिनांक 4.2.2025 को आरोपी राजीव कुमार, निरीक्षक खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग, करनाल को 10000/-रूपये बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफतार किया। Karnal News
शिकायतकर्ता श्री विकास शर्मा निवासी गांव खराजपुर जिला करनाल ने ए.सी.बी. करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसकी पत्नी रजनी व उसके भाई विक्रम कुमार के नाम राशन डिपो हैं। यह राशन डिपो राजीव कुमार, निरीक्षक व अमन कुमार ए.एफ.एस.ओ. खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा के अधीन आते है।
खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग द्वारा उसके राशन डिपू पर एच.डब्लू. सी. गोदाम के माध्यम से खराब गेंहू भेजा गया था। जिस बारे उसके द्वारा खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से डिपो पर प्राप्त खराब गेंहू बारे शिकायत की गई। उसकी शिकायत की जांच के सम्बन्ध में उसके राशन डिपो पर दिनांक 28.1.2025 को राजीव कुमार, निरीक्षक व अमन कुमार, ए. एफ.एस.ओ. खाद्य एवम आपूर्ति विभाग, खण्ड कुंजपुरा आये । इसके उपरान्त दिनांक 31.1.2025 को अमन कुमार ए.एफ.एस.ओ. खाद्य एवम आपूर्ति करनाल द्वारा उसको निरीक्षक राजीव कुमार के साथ फोन पर बात करके करनाल बुलाकर मिलने बारे कहा गया कि वह तुम्हारे डिपू पर आये खराब गेंहू का समाधान कर देगा।
उसी दिन उसको निरीक्षक द्वारा गांव नेवल में मिलने के लिये बुलाया गया तथा निरीक्षक द्वारा उसे कहा कि अगर ए.एफ.एस.ओ. साहिब द्वारा राशन डिपो चैकिंग में कुछ गलत रिपोर्ट लिख दी तो तुम्हारी राशन सप्लाई बंद हो जाएगी। निरीक्षक राजीव कुमार उपरोक्त द्वारा उस पर दबाव बनाकर 10,000 /- रू. बतौर रिश्वत की मांग की तथा उसके द्वारा निरीक्षक राजीव द्वारा उपरोक्त 10,000 /- रू. में से 5000 /- रु. ए.टी.एम. से निकालकर दे दिये। Karnal News
इसके बाद भी निरीक्षक राजीव द्वारा उससे कहा गया कि 5,000/-रूपये अभी बकाया है तथा तुम्हारी पत्नी के राशन डिपो पर लगभग 570 किवटल राशन का भी वितरण हुआ है। जिसके लिये अलग से 12 /- रु. प्रति किवटल के हिसाब से 6,850/- रू. कमीशन के बनते है। खाद्य एंवम आपूर्ति निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा उससे कुल 10,000/- रू. बतौर रिश्वत की मांग की गई है।
उपरोक्त शिकायत पर ए. सी. बी. करनाल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी निरीक्षक राजीव कुमार, खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग, जिला करनाल को कार्यालय खाद्य एंव आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा जिला करनाल से शिकायतकर्ता विकास शर्मा निवासी गांव खराजपुर जिला करनाल द्वारा दी गई रिश्वत राशी 10,000 /- रूपये लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाडी गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। Karnal News
उपरोक्त आरोपी राजीव कुमार, निरीक्षक खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा. जिला करनाल में दिनांक 8.1.2025 को हाल में ही तैनात हुआ है। ए.सी.बी. की करनाल टीम द्वारा दिनांक 2.1.2025 को खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा जिला करनाल तैनात राजेंद्र सिंह, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नीरज वधवा खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक तथा सेवादार (सेवानिवृत्त) रामचंद्र को भी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों द्वारा डिपो होल्डरो से मासिक तौर पर रिश्वत वसूली करने के आरोप थे। Karnal News
यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा के गरीबों और आढ़तियों के लिए सीएम सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान