Haryana News: 14.22 लाख गबन मामले में जिला रोजगार कार्यालय का क्लर्क गिरफ्तार

Sirsa News
Sirsa News: पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी क्लर्क।

फर्जी गूगल सीट तैयार कर, सरकारी पासवर्ड का इस्तेमाल कर,गलत लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया था

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Employment Office Sirsa News: जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रोजगार कार्यालय, सरसा में तैनात सक्षम युवा योजना में एक क्लर्क द्वारा 14 लाख 22 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Sirsa News

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मुकेश कुमार निवासी फ्रेन्डस कॉलोनी, हिसार रोड सरसा रोजगार कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात था जो विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया था। क्लर्क के पद पर तैनात कर्मचारी ने 30 सितंबर 2020 से लेकर 28 दिसंबर 2020 तक कार्यालय में क्लर्क के पद पर नियुक्त नहीं था फिर भी सरकारी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए उसने खुद की फर्जी गूगल शीट तैयार कर गलत लोगों को लाभ पहुंचाकर सरकारी राजस्व से करीब 14 लाख 22 हजार रुपए का गबन किया। Sirsa News

शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना सरसा में जालसाजी, अवैध रूप से दस्तावेजों तैयार कर सरकारी योजना से धोखाधड़ी करने का अभियोग दर्ज कर जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को शहर सरसा से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मुकेश कुमार को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर गबन की राशि बरामद की जाएगी। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– जाखल गांव की बाजीगर बस्ती स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं बहाल की