आधारभूत सुविधाएं एवं निर्वाचन के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं जांची
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर आवश्यक आधारभूत सुविधाओं (एएमएफ) एवं निर्वाचन के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को जांचने के लिए विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ के मतदान केन्द्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बुधवार को संयुक्त निरीक्षण किया। Hanumangarh News
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गांव जोड़कियां स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांव रोड़ांवाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जंक्शन स्थित सरस्वती कन्या महाविद्यालय, नेशनल पब्लिक स्कूल, जंक्शन के वार्ड 40 स्थित सामुदायिक केन्द्र में मतदान बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ के एएमएफ आवेदन फार्म तथा हाउस-टू-हाउस सर्वे के दस्तावेजों को जांचा। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इस अवसर पर विधानसभा आम चुनाव में अवैधानिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बीएलओ को स्थानीय थाना प्रभारी के साथ मतदान बूथ क्षेत्र को विजिट करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदान बूथ के निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए बूथ लेवल निरीक्षण में मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं जैसे रैम्प, शौचालय, बिजली, पानी की सुविधा है तथा नए जुड़ने वाले वोटर को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया है इत्यादि व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है।
इसके साथ ही हाउस-टू-हाउस सर्वे के तहत बीएलओ की ओर से रजिस्टर का संधारण मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है इसका निरीक्षण किया गया है। इस बार दिव्यांगजन तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग घर से वोट दे सकते हैं, इसके लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि 4 अक्टूबर को संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा, तब तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
जिले में अभी विशेष संक्षिप्त निरीक्षण अभियान चल रहा है। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। नया नाम जुड़वाने वाले मतदाताओं को तुरंत ईपिक कार्ड का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही इस अभियान के तहत मतदाता कार्ड में नाम, पता इत्यादि में संशोधन भी करवाया जा सकता है। इसके लिए बीएलओ से संपर्क अथवा आॅनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– रिटायर्ड आरएएस और बिजनसमैन के लॉकर से मिला 9 किलो सोना