मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजा, सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही प्रत्येक मतगणना केंद्र पर नजर :- डीसी प्रशांत पंवार

Kaithal News
Kaithal News : मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजा, सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही प्रत्येक मतगणना केंद्र पर नजर :- डीसी प्रशांत पंवार

डीसी प्रशांत पंवार एवं एसपी उपासना ने किया चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों का दौरा, तैयारियों का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश| Kaithal News

कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। Lok Sabha Election Result: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार व पुलिस अधीक्षक उपासना ने 4 जून को लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना के दृष्टिगत जिला की चारों विधानसभाओं क्षेत्रों में बने मतगणना केंद्रों का दौरा किया और किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव आयोग की हिदायतानुसार सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ-साथ विभिन्न नाकों तथा मतगणना केंद्रों के बाहर डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इन मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। मतगणना केंद्र में डयूटी पास के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। Kaithal News

डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 807 बूथ बनाए गए थे, जिनकी गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। इनके अलावा एक टेबल एआरओ की लगाई गई है। गुहला व कलायत विधानसभा के मतों की गणना 15-15 राऊंड में होगी। इसी प्रकार कैथल विधानसभा के मतों की गणना 16 तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 14 राऊंड में होगी। पहले राऊंड का परिणाम क्लीयर होने के बाद ही दूसरे राऊंड के लिए मशीन टेबल पर लाई जाएंगी। मतगणना के पूरे कार्य की वीडियोग्राफी की जाएगी। Kaithal News

उन्होंने बताया कि कैथल विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना आरकेएसडी कॉलेज में, कलायत विधानसभा क्षेत्र की आरकेएसडी स्कूल में तथा पूंडरी व गुहला विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना आईजी कालेज के अलग अलग हॉल में की जाएगी। उन्होंने कहा कि काऊंटिंग हॉल में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगा। अनाधिकृत व्यक्ति किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिकृत व्यक्ति के पास उसका पहचान पत्र होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। कैथल विधानसभा क्षेत्र के लिए बी उदय कुमार सेठी, कलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती वैदेही मनोज रानाडे तथा गुहला एवं पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती रानी टाटे को मतगणना आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। Kaithal News

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया में शामिल प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी तथा एजैंटों या अन्य सहायक स्टाफ को मतगणना की गोपनीयता बनाए रखनी होगी। मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए आयोग की हिदायतों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि काऊंटिंग टीमों में काऊंटिंग सुपरवाईजर, काऊंटिंग एसिस्टेंट और माईक्रो ऑर्क्ब्जर शामिल हैं। इसके अलावा सहायक स्टाफ की भी डयूटी लगाई गई है। प्रत्येक राऊंड का परिणाम बोर्ड पर अंकित किया जाएगा।

एजेंट के साथ-साथ किसी भी कर्मचारी को मतगणना हॉल में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपनी डयूटी का ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी एआरओ द्वारा निर्धारित किए गए समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम–600 पुलिस कर्मचारी किए तैनात

एसपी उपासना ने कहा कि मतगणना को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 600 पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। सभी सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से तलाशी लेने के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के बाहर या अंदर कोई भी व्यक्ति ब्लेड, बीड़ी, माचिस, मोबाईल फोन, खतरनाक रसायन, आग्नेय शस्त्र इत्यादि के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान पिहोवा चौक से लेकर आईजी कॉलेज करनाल रोड तक अंबाला रोड खुरानिया पैलेस से पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस अंबाला रोड कैथल तक तथा ढांड रोड पर भगवती साड़ी शोरूम से लेकर आईजी स्कूल ढांड रोड तक वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। Kaithal News

इस मौके पर एडीसी एवं पूंडरी एआरओ सी.जया श्रद्धा, एसडीएम एवं कैथल एआरओ सुशील कुमार, एसडीएम एवं गुहला एआरओ कृष्ण कुमार एवं एसडीएम एवं कलायत एआरओ सत्यावान सिंह मान आदि मौजूद रहे।

बॉक्स-एजैंटों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतगणना केंद्रों पर लेकर आ सकते हैं 17 सी फार्म

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि 17 सी फार्म पीओ द्वारा एजैंटों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिए गए थे। वे 4 जून को लोकसभा आम चुनाव की मतगणना केंद्र में अपना 17 सी फार्म साथ लेकर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवक घायल