1 मिनट 27 सेकंड की वीडियो में सुसाइड करने की वजह बताई | Jind News
- वीडियो मे पुलिस कर्मियों और अन्य लोगो पर लगाये सुसाइड करने के आरोप
- जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
जींद (सच कहूँ न्यूज़)। Jind Suicide News: जींद मे सेसंन जज कोर्ट में प्यादा के पद पर तैनात कर्मचारी राजेश ढाण्ड़ा ने आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाई है जिसमें मृतक राजेश ने विडियो वायरल कर आरोप लगाया हैं कि SI नरेश ढाण्ड़ा वासी मिर्जापुर व उसका साला महावीर निडानी जो हरियाणा पुलिस से बर्खास्त है, जितेंद्र राणा DSP जींद, SI सुरेंद्र सीआईए जींद ने मिल कर मेरे साथ षड्यंत्र रचा है कोर्ट से डॉक्यूमेंट मंगवाते थे और इन्होंने मेरे साथ षड्यंत्र रचा है और मेरे को टोर्चर किया इनके दबाओ से में सुसाईड़ कर रहा हूं।
गंभीर हालत मे युवक को PGI रोहतक लेकर जाया गया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । सुसाइड किये जाने के मामले मे परिजन पुलिस अधीक्षक से मिले सुसाइड के लिए जिम्मेदार लोगो पर सख्त कारवाई की मांग कि परिजनों ने कहा ज़ब तक आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक नहीं करेंगे दाह संस्कार। Jind News
— मृतक के परिजनों ने जींद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को मामले से अवगत कराया और कहा कि तीन से चार लोग राजेश कुमार पर दबाव डाल रहे थे जिसके चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया और सुसाइड करने से पहले 1 मिनट 27 सेकंड की वीडियो बनाई है जिसमें वह अपनी मौत का जिम्मेदार तीन से चार लोगों को बता रहा है परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक वह मृतक के शरीर का दाह संस्कार नहीं करेंगे।
डीसीपी अमित भाटिया ने बताया कि हमारे पास एक शिकायत आई थी जिसमें कहा गया था कि कोर्ट कर्मचारी राजेश कुमार ने सुसाइड कर लिया है और मरने से पहले एक वीडियो भी बनाई है जिसमें कुछ लोगों के नाम बताए गए हैं हमने परिजनों कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो को भी देखा है अब इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। Jind News
यह भी पढ़ें:– तरनतारन में हेरोइन के साथ नार्को तस्कर गिरफ्तार