बांसवाडा और डूंगरपुर में जिला समन्वय समिति की बैठक | CP Joshi
- रेलवे के क्षेत्र में मोदी जी ने राजस्थान को कल्पना से परे सौगातें दी – सीपी जोशी
बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी चंदेरिया रेलवे स्टेशन, चित्तौडगढ़ से इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुडे। इस अवसर पर सीपी जोशी ने कहा मोदी सरकार में विकास के लिए धन की कमी नही है।
रेलवे के क्षेत्र में राजस्थान को कल्पना से परे सौगातें मिली है। 2013-14 में राजस्थान का रेलवे बजट साढे 600 करोड और 2022-23 में मोदी जी ने राजस्थान को साढे 9 हजार करोड रूपये का बजट दिया, आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत करोड़ो रूपये की लागत से राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के युक्त सुविधाओं के लिए विकास कार्यों का शिलान्यास हो रहा है। आजादी से पूर्व मावली से बडी सादडी रेलवे लाईन की मांग थी वहां आज रेल दौड रही और मावली से मारवाड का मोदी जी ने शिलान्यास कर दिया है।
इसके बाद भाजपा पद्रेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिला कार्यालय में जिला समन्वय समिति की बैठक ली जिसमें पिछले कार्यों की समीक्षा और आगे के कार्यों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। इसके बाद उन्होंने पत्रकारो से संवाद किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा काठ की हांडी बार-बार नही चढती, राहुल गांधी राजस्थान आते है और झूठे वादे करते है। कांग्रेस को विकास करना ही था तो सरकार बनते ही करना चाहिए था अब जब सरकार की अंति सांसे बची है तो विकास की बडी-बडी बातें कर रहें है। कांग्रेस और राहुल गांधी ने जनजाति क्षेत्र में विकास के लिए 60 सालों में क्या किया। अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री, तीन बार सांसद और केन्द्र में मंत्री रहे उन्होंने क्या किया। मानगढ़ धाम में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आया तो मोदी जी आए।
पहली बार देश में जनजाति मंत्रालय भाजपा ने बनाया, गरीब के लिए आवास, शौचालच, जीएसएस, हर घर बिजली, हर घर पानी, जनधन खाता, किसान सम्मान निधि, सड़क, हाईवे, रेलवे, एकलव्य मॉडल स्कूल, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल, मुफ्त इलाज, मेडिकल कॉलेज सब भाजपा ने दिए। मोदी जी ने कहा मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान की सरकारे मिलकर मानगढ के विकास को रोडमैप तैयार करें इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आऐगी। सीपी जोशी ने कहा मानगढ़ धाम में अबतक जो विकास हुआ भाजपा के शासन में ही हुआ और आगे भी भाजपा के शासन में ही होगा। CP Joshi
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा 2018 में कांग्रेस ने जिन वादों के साथ राजस्थान में सरकार बनाई उनमें से किसी वादे पर खरा नहीं उतरी। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला, महंगाई खत्म नहीं हुई आज राजस्थान में पेट्रोल-डीजल और बिजली सबसे महंगी है। सुशासन की बात की थी लेकिन प्रदेश में अपराध चरम पर है नारी सुरक्षित नहीं है और आमजन डरा हुआ है। मुख्यमंत्री द्वारा दुष्कर्म की 65 प्रतिशत घटनाएं फर्जी और सरकार के मंत्री द्वारा दुष्कर्म की घटनाओं पर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताने वाले बयानों से राजस्थान में अपराधियों को बल मिल रहा है, राजस्थान में नित नई घटनाएं होने के पीछे यहां की लचर कानून व्यवस्था है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा राजस्थान में पेपरलीक और भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया। इनके पूर्व राज्यमंत्री ईओ की परीक्षा में पास करवाने के लिए 18 लाख रूपये की रिश्वत लेते पकडे जाते है, डेढ करोड रूपये लेकर आरपीएस का सदस्य बनाया जाता है, पेपरलीक के मुख्य आरोपी की जमानत के लिए सलमान खुर्शिद जैसे बडे वकील लाए जाते है। भ्रष्टाचार के मामले दर्ज होते है, लेकिन सरकार अभियोजन की स्वीकृति नहीं देती। इसका मतलब सरकार स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त है। CP Joshi
यह भी पढ़ें:– Haryana Nuh Clash: बुलडोजर सरकार, एक्शन में लगातार, होटल सहित साढ़े 7 सौ से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्…