जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध-प्रदर्शन कर जलाया पर्ची सरकार का पुतला
District Congress Committee protested: हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्ञानदेव आहूजा की ओर से दलित विरोधी मानसिकता के तहत नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के विरुद्ध की गई निम्न स्तरीय टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ की ओर से जंक्शन के शहीद भगतसिंह चौक पर विरोध-प्रदर्शन कर पर्ची सरकार का पुतला जलाया गया। डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन व पुतला दहन कर कांग्रेसजनों ने मांग की कि राजस्थान की जनता से भाजपा के नेतृत्व को क्षमा मांगनी चाहिए। Hanumangarh News
डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की ओर से भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धा और आस्था के साथ की गई पूजा-अर्चना पर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की ओर से उस मंदिर को गंगाजल से धोने की बात कहना, न केवल दलित समुदाय का अपमान है, बल्कि यह रामभक्तों की आस्था और सनातन धर्म की मूल भावना पर सीधा प्रहार है। यह भाजपा के संकीर्ण, जातिवादी और घृणित मानसिकता को दर्शाता है। दादरी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ आ रहे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि वे हनुमानगढ़ जि़ले की ज्वलंत समस्याओं जैसे सिंचाई पानी कमी, राइस बेल्ट घोषित करने, स्पिनिंग मिल शुरू करने के साथ-साथ और कानून व्यवस्था की स्थिति व नशे के जाल में फंसे हुए लोगों को बचाने की मुहिम के तहत कोई ठोस कार्ययोजना की घोषणा करेंगे।
भाजपा के नेताओं में दलितों के प्रति जो निरादर और द्वेष भरा है | Hanumangarh News
पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल ने कहा कि भाजपा के नेताओं में दलितों के प्रति जो निरादर और द्वेष भरा है वो जगजाहिर है। भाजपा बार-बार यह सिद्ध कर रही है कि उसकी सोच आज भी दलितों को दोयम दर्जे का मानने वाली है। यह वही भाजपा है, जो केवल दिखावे के लिए राम का नाम लेती है, लेकिन उनके आदर्शों और समता के संदेश को हर दिन कुचलती है। भाजपा की मानसिकता ये है कि वो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के दलित होने के कारण मंदिर जाने पर गंगाजल से मंदिर धुलवाने की बात कह रहे हैं। यह न सिर्फ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की व्यक्तिगत आस्था पर हमला है बल्कि अस्पृश्यता जैसे अपराध को बढ़ावा देने वाला बयान है।
जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम समस्त विश्वभर में करुणा, न्याय, मर्यादा और समरसता के प्रतीक हैं और कांग्रेस ने सदैव संविधान, समता, और सर्वधर्म समभाव की भावना को प्राथमिकता दी है। भाजपा की यह हरकत न सिर्फ दलित समाज बल्कि पूरे देश की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाली है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा का बयान भाजपा की दलितों के प्रति मानसिकता का परिचायक है। इस प्रकार की नफरत भरी राजनीति का समय आने पर लोगों की ओर से उचित जवाब मिलेगा। पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर व एससी कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर उस आवाज के साथ खड़ी है, जो समानता, सम्मान और न्याय की मांग करती है।
जूली का यह अपमान प्रदेश का अपमान है | Hanumangarh News
जूली का यह अपमान प्रदेश का अपमान है, और हम इसे कभी सहन नहीं करेंगे। प्रभु श्रीराम भाजपा और उसके नेताओं को सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि क्या आप भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा के इस दलित विरोधी कृत्य का समर्थन करते हैं? नहीं तो वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। इस मौके पर पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक, संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चन्दड़ा, उपाध्यक्ष जगदीश राठौड़, तरुण विजय, महामंत्री मनोज सैनी, गुरदीप सिंह चहल, आशाराम बड़गुजर, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढूकिया, कृष्ण पेंटर, सचिव रणवीर सिहाग, सुभाष घोटिया, सुखपाल सिंह इन्द्रगढ़
शब्बीर हुसैन, विजेन्द्र साईं, बलराज सिंह, हरी सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बुडानिया, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष वर्षा कर्मचन्दानी, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद गोंद, सरपंच रोहित स्वामी, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री जावेद टाक, अनिल भांभू, कांग्रेस सेवादल प्रभारी सुलोचना बावरी, यूथ कांग्रेस के शाहरूख खान, सेवादल के महेन्द्र चतुर्वेदी, बंशीलाल, खुशी अमलानी, मामराज परिहार, यादविन्द्र शर्मा, विकास रांगेरा, विजय टाक, करण विमल, रणवीर लोहरा, यश चिलाना, बृजलाल नायक, राकेश सोलंकी
आकाश चिलाना, विनोद राठौड़, पंकज सिरावता, सुरेन्द्र खटीक, रोहिताश ज्याणी, रविन्द्र गोदारा, पवन सोनी, उत्तम सिंह, रामनिवास चोयल, विक्रान्त बेनीवाल, फलक शेर, कृष्ण सांखला, विकास सैनी, लक्की मित्तल, जयदेव मूंड, आरिफ किकरावाली, अमनदीप सुंडा, रामनिवास वर्मा, रमनदीप मक्कासर, विनोद गुरुसर, शाहरूख कुरैशी, यासीन खां नवां, हजरत अली, जयपाल गिरी, पियूष मोंगा, हीरासिंह सुरेशिया सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे। Hanumangarh News
निकाली रैली, आंगनबाड़ी केन्द्र पर गोद भराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम