
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: रविन्द्र कुमार अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू (जिला व सेशन न्यायाधीश) एवं शरद कुमार व्यास सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू ने शनिवार को उपकागृह राजगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रविन्द्र कुमार ने जेल रिकॉर्ड एवं जेल में बंद बंदियों के संबंध में जेलर से पूछताछ की। शनिवार दोपहर तीन बजे जारी प्रेस नोट में मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान जेलर ने उपकाराग्रह राजगढ़ में कुल 97 बंदी होना बताया। रविन्द्र कुमार ने बीमार बंदियों के उपचार के संबंध में पत्रावली का अवलोकन कर जेलर को बीमार बंदियों को समुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये। Sadulpur News
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, बिजली एवं पंखों की व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा जेल में बंदियों के लिए आने वाली राशन सामग्री के संबंध में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के उपरांत उपकाराग्रह राजगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता प्रीतम शर्मा ने बंदियों के अधिकारों, नि:शुल्क व कानूनी सुविधा, बाल अपराधियों के लिए बाल सुधार गृह के संबंध में बंदियों को अवगत कराया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बंदियों से अपराधिक बुराई छोडक़र समाज की मुख्यधारा से जुडऩे का आह्वान किया। साथ ही रविन्द्र कुमार ने जेलर राजगढ़ को जेल की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिये। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– महिला के हत्यारे को आजीवन कैद-ए-बामुशक्कत