जालंधर में समाचार पत्रों का वितरण रूका

Newspaper delivery stopped

(Newspaper delivery stopped)

जालंधर (एजेंसी)। पंजाब के जालंधर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमितों की संख्या एकाएक बढ़ने से लोग भयभीत है उन्होंने समाचार पत्र खरीदना और पढ़ना छोड़ दिया है। जिसके कारण अखबार हॉकरों ने बुधवार से अखबारों का वितरण रोक दिया है। राज्य का जालंधर जिला कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 53 है। दो लोगों इससे मौत हो चुकी है जबकि अब तक केवल छह लोग ठीक हुये है। दि जालंधर न्यूज पेपर डिस्ट्रीव्यूशन एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान जसवंत सिंह और महासचिव परमिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के भय से लोगों ने अखबार खरीदना छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि सभी हॉकर अपने जीवन की परवाह किए बिना लोगों के घरों तक अखबार पहुंचा रहे हैं लेकिन खरीददारों ने अखबार डालने से मना कर दिया है। जिसके कारण सभी हॉकरों ने तीन मई तक अखबारों का वितरण रोक दिया है।

  • एसोसिएशन के दोनों पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है।
  • जिला प्रशासन और समाचार पत्र प्रबंधकों ने किसी भी हॉकर की सुरक्षा की तरफ ध्यान नहीं दिया है।
  • उन्हें मास्क और सैनिटाइजर आदि भी नहीं मिल रहा है
  • जिसके कारण वह संक्रमण के शिकार हो सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।