उदयपुरl राजस्थान के उदयपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा कोराना महामारी को देखते हुये गरीब एवं असहाय लोगों को 29 हजार 858 मुख्यमंत्री किट का वितरण किया जा चुका है। जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने बताया कि जिले में लॉक डाउन की अवधि के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दिहाड़ी मजदूर, कचरा एकत्र वाले, साईकिल रिक्शा चालक आदि जरूरतमंद परिवारों के समक्ष भोजन का संकट पैदा न हो इस दृष्टि से पूरी संवेदनशीलता के साथ खाद्यान्न सामग्री का वितरण लगातार जारी है और इससे इन परिवारों को बड़ी राहत प्राप्त हो रही है।
प्रति किट की लागत 410 रुपये | CM kits
उन्होंने बताया कि जिले में 25 मार्च से जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री किट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, इसमें एक परिवार के लिए 15 दिन की आवश्यक खाद्य सामग्री है और प्रति किट की लागत 410 रुपये है। मुख्यमंत्री किट के वितरण के लिए भामाशाहों द्वारा आवश्यक सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किट में 10 किलो गेहूं का आटा, तीन किलो चने की दाल, 200 मिली खाद्य तेल तथा एक किलो नमक उपलब्ध कराया जा रहा है।
- यह सामग्री एक परिवार के लिए 15 दिनों के लिए पर्याप्त है।
- अब तक कुल 29 हजार 858 मुख्यमंत्री किट का वितरण किया जा चुका है।
- 13 हजार आठ किट शहरी क्षेत्र में तथा 16 हजार 750 be किट ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे गए हैं।
- जिले के दूरस्थ कोटड़ा में 2500 मुख्यमंत्री किट का वितरण किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।